मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर आयोजित

जिला न्यायाधीश ने नालसा योजना के तहत प्रदान किए ट्राइसाइकल व पेंशन पीपीओ

z(फ़िरोज़ खान)बारां, 10 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किशनगंज पंचायत समिति परिसर में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जिला न्यायाधीश रवि कुमार गुप्ता ने गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं (नालसा) योजना के तहत 1 व्हील चेयर, 5 ट्राइसाइकिल एवं 30 पेंशन पीपीओ का वितरण किया।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में उपस्थित जनसमुदाय को उनके कानूनी अधिकारों एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिला न्यायाधीश ने कहा कि समाज के सबसे नीचे के तबके तक उसके अधिकारों से जुड़ी जानकारी पहुंचाने हेतु न्यायपालिका ने बीड़ा उठाया है और प्रशासन के साथ मिलकर जन कल्याण हेतु शिविरों का आयोजन कर राहत प्रदान की जा रही है। जिला न्यायाधीश गुप्ता ने 30 पेंशनर्स को पेंशन पीपीओ प्रदान किए तथा चयनित दिव्यांगों को 5 ट्राइसाइकिल व 1 व्हील चेयर भेंट की। उन्होने ट्राइसाइकिल व व्हील चेयर प्राप्त करने वाले दिव्यांगों को हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य के लिये रवाना किया। इस अवसर पर एडीजे हरिमोहन गुप्ता, सीजेएम श्वेता गुप्ता, एसीजेएम मोहनलाल जाट, उपखंड अधिकारी जनक सिंह, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार प्रमोद कुमार सिंघव सहित अधिवक्तागण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 16 मामलों का राजीनामे से निस्तारण
बारां, 10 सितम्बर। फौजदारी मामलों के आपसी सुलह से निस्तारण हेतु जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें राजीनामे से 16 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश रविकुमार गुप्ता के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जिला स्तर पर एक बैंच का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता सिविल न्यायाधीश रोहित सक्सेना ने की तथा अधिवक्ता अशोक शर्मा व समाजसेविका गिरिजेश्वरी श्रृंगी सदस्य के रुप में उपस्थित रहे। जिले के सभी न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य 420 मामलों के पक्षकारों को इस बेंच के समक्ष उपस्थित होने का नोटिस जारी करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौते हेतु उपस्थित होने के लिए तलब किया गया था। लोक अदालत में रखे गए मामलों में से 16 मामलों का आपसी राजीनामे के आधार पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के भगवती प्रकाश शर्मा, अमित सिंह हाड़ा, गौरव कुमार सैनी, अनिल निमोदिया, बसंत कुमार सोनी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!