(बाबूलाल नागा) जयपुर। जयपुर फिल्म वर्ल्ड के तहत संडे को होने वाला शो ’जयपुर संडे शो’ का आयोजन आज साइंस पार्क ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर में हुआ। इस बार जयपुरवासियो के सामने जयपुर के युवा फिल्मकार दीपांकर प्रकाश रू-ब-रू हुए। उनके द्वारा बनाई हुई बेहतरीन शार्ट फिल्मों “मसक्कली” और “चीर” की स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया और फिल्ममेकिंग से संबंधित सवाल जवाबों पर चर्चा की।
फिल्म शो के दौरान एक फिल्म क्विज भी हुआ जिसमें दर्शकांे से भारतीय और विश्व सिनेमा से संबंधित 5 प्रशन पूछे गए जिसमें से सही जवाब देने वालो को उपहार दिया गया। ’जयपुर फिल्म वर्ल्ड’ की ओर से जयपुर के रंगकर्मियों के लिए एक नई पहल “जयपुर थिएटर वर्ल्ड” की जा रही है जिसके तहत जयपुर में अगस्त माह में हुए नाटको में से 7 केटेगरी में 7 “थिएटर प्रोत्साहन सर्टिफिकेट” दिए गए जिसकी घोषणा शो के दौरान की गई।
नाटक “कोर्ट मार्शल” को “बेस्ट थिएटर प्ले”, संजय विद्रोही को नाटक “कोर्ट मार्शल” के लिए “बेस्ट थिएटर प्ले डायरेक्टर”, अंतरिक्ष नागरवाल को नाटक “कोर्ट मार्शल” के लिए “बेस्ट थिएटर एक्टर”, अनीता गोयल को नाटक “हाय बुढाप्पा” के लिए “बेस्ट थिएटर एक्ट्रेस”, नाटक “सरहद की एक रात” को “स्पेशल मेंशन थिएटर प्ले”, सुनीता बर्मन को नाटक “नानी बाई रो मायरो” के लिए “स्पेशल मेंशन थिएटर करेक्टर” और राजीव मिश्रा को “कलाकार ऑफ जयपुर” का अवार्ड दिया गया।
