(फ़िरोज़ खान)बारां, 13 सितम्बर। जलझूलनी एकादशी पर ख्यातनाम डोल मेला – 2016 का शुभारंभ उल्लास और उमंग भरे माहौल के बीच मंगलवार को पूर्व मंत्री श्री अशोक बैरवा ने विधिवत पूजा अर्चना व फीता काट कर किया।
डोल तालाब की पाल पर बैंड-बाजों की धुन के साथ पूर्व मंत्री श्री बैरवा ने फीता काट कर पूजन अर्चन किया तथा ध्वज फहराकर डोल मेले की विधिवत शुरूआत की। इससे पूर्व मेलाध्यक्ष हरिराज सिंह गुर्जर ने श्री बैरवा सहित पूर्व मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया व अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इसके पश्चात डोल मेला रंगमंच पर आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बैरवा ने कहा कि मेले हमारी लोकानुरंजन व वैभवशाली संस्कृति के प्रतीक हैं। बारां का डोल मेला समूचे क्षेत्र में विशेष पहचान रखता है। सामाजिक समरसता और सौहार्द के लिए इस मेले का बहुत अधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि इस अमूल्य विरासत को आगे बढाने में हमंे अपना योगदान देना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री श्री भाया ने कहा कि डोल मेला बारां का गौरव रहा है। मेले मेल-मिलाप को बढावा देने के लिए आयोजित किए जाते हैं। लेकिन टीवी संस्कृति के पनपने से मेला संस्कृति विलोपित होती जा रही है। इनका आयोजन चुनौतीपूर्ण हो गया है और यह चिंतन का विषय है। उन्होंने कहा कि समय के साथ डोल मेले को और विस्तार की जरूरत है। नगर परिषद इस ओर प्रयास करे। डोल तालाब के विकास के लिए बनाए गए प्लान के मूर्तरूप लेने पर इस मेले की भव्यता और बढेगी।
विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पानाचंद मेघवाल ने कहा कि मेले भाईचारे को बढावा देने में अपना विशेष योगदान रखते हैं और बारां का डोल मेला इसमें मिसाल है। मेले की संस्कृति को कायम रखने में हमें सहयोग देना चाहिए। उद्योगपति विष्णु साबू ने भी संबोधित किया। समारोह में परिषद के सभापति प्रेमशंकर सांखला, परिषद के आयुक्त कानाराम, पूर्व पालिकाध्यक्ष कैलाश शर्मा, राजेन्द्र भूमलिया, पूर्व सभापति कैलाश पारस, प्रधान अजीत सिंह व सेवाराम मीणा, उप प्रधान रामहेत मीणा, जिला परिषद सदस्य शिमला मीणा, संदीप शर्मा, राजेन्द्र बंसल, हंसराज मीणा, शंभूसिंह, नरेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, चतरसिंह, भारतभूषण सक्सेना, पदम जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि मंचासीन थे। समारोह की शुरूआत में पार्षद गौरव शर्मा, राहुल शर्मा, नवीन सोन, रितु जैन, पूजा वर्मा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में कांग्रेस व भाजपा के पार्षद मौजूद थे।