बाड़मेर
थ्री व्हीलर टैम्पों चालक यूनियन बाड़मेर की वार्ता सफल मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा की मध्यक्षता से शहर कोतवाल बुद्धाराम विष्नोई यातायात प्रभारी आनंदसिह, थ्री व्हीलर टैम्पों चालक यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष रेवन्तसिह राठौड के मध्य आज शाम को वार्ता हुई। जिसमें मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि यातायात विभाग द्वारा जारी परमिट में निर्धारित मार्ग पर चलने से नही रोका जावें अगर निर्धारित मार्ग पर नही चलने दिया तो जनता व सवारी व टैम्पों चालक को परेषानी का सामाना करना पड़ेगा, टैम्पों चालक एक असंगठित मजदूर है जो प्रतिदिन कमाकर परिवार का पालन पोषण करता है तथा टैम्पों में भी मजदूर ही सवार होते है इसलिये टैम्पों चालक मांग न्यायोचित है मजदूर नेता ने कहा कि चार पहिया टैक्सी परमिटधारी स्कूली बसे टैंकर शहर में चल रहे है मगर थ्री व्हीलर को रोकना न्यायोचित नही है आज सभी टैम्पों चालक के पहिये बंद है। इस पर शहर कोतवाल बुद्धाराम विष्नोई व यातायात प्रभारी बुद्धाराम विष्नोई व यातायाता प्रभारी आनंदसिह ने षिष्टमण्डल की बात को गंभीरता से सुना और कहा कि टैम्पों चालक को जनता की सुविधा तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित मार्ग पर चले तथा नेहरू नगर स्थित रेल्वे फाटक से पहिले कोई टैम्पों नही रोके इस पर यूनियन नेताओं के साथ सहमति बनी उसके बाद यूनियन के नेताओं ने शहर कोतवाल बुद्धाराम विष्नोई व यातायात प्रभारी को धन्यवाद दिया वार्ता बहुत अच्छे माहौल में हुई। इससे पूर्व सभी टैम्पों चालक महावीर पार्क में एकत्रित हुए और यूनियन के अध्यक्ष रेवन्तसिह राठौड़ के निर्देषन में दस सदस्यों का मनोयन किया जिसमें राजराूम, षिवरतन, कुम्भाराम, मोहनसिह गोमदाराम डाऊराम ओमप्रकाष चिमाराम उम्मेदसिह केसनाथ लुम्बाराम जको सदस्य बनाया गया। आगामी दिनों मे यूनियन की बैठक कर गठन किया जायेगा।
