(फ़िरोज़ खान)बारां 21 सितंबर । बारां जिले के किशनगंज ब्लॉक की घट्टी ग्राम पंचायत के राजकीय शिक्षा कर्मी प्राथमिक विद्यालय बोरदा व् राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोरेन द्वितीय के भवन जीर्ण शीर्ण होने से हमेशा खतरा बना हुआ है । इन विद्यालयों को देखने पर पता चला की जब से इनका निर्माण हुआ है, तब से अभी तक इनकी मरम्त तक नही हुई हे । विद्यालय के अध्यापक रामदयाल ओढ़ ने बताया कि 2 का स्टाफ है । और 80 बालक बालिकाओं का नामंकन है । मंगलवार को 59 बालक बालिकाएं उपस्थित थे । बारिश में बच्चे बैठ नही पाते हैं। कमरों में पानी भर जाता हैं ।फर्श जगह जगह से उखड़ा हुआ है । छत का प्लास्टर उखड़ जाने से अंदर का सरिया नजर आ रहा है । मात्र दो कमरे हे । जिनमे भी दरारे आ रही है । स्कूल में बंजारा, सहरिया, अहीर समुदाय के बालक बालिकाएं अध्यनरत है । चारदीवारी नही होने के कारण जानवर गंदगी कर जाते हे । उन्होंने बताया कि एस एम सी की बैठक 6 अगस्त को हुई थी उसमें भी प्रस्ताव लेकर भेज दिया गया । शौचालय पुर्ण रूप से जीर्ण शीर्ण हे । उपयोग करने लाइक नही है । विद्यालय के सामने पीने के पानी की टंकी बनी हुई है, जिसका पानी का निकास नही होने के कारण गन्दा पानी भरा रहता है । इस कारण बच्चे इस पानी में होकर ही आते जाते है । इसी तरह बोरेन विद्यालय में भी 2 कमरे जीर्ण शीर्ण हो चुके है । एक तरह से अब उनमे जानवर बैठते हे । इसमें दो अध्यापक कार्यरत है । उपस्थित अध्यापिका मीनाक्षी नागर ने बताया कि कुल नामंकन 54 का है । और उपस्थित 32 बच्चे थे । जिनको 17, 19, 20 अगस्त को पोषाहार नही मिल । उन्होंने बताया कि पोषाहार खत्म हो रहा है । जिसकी सुचना भी भेज दी गयी उसके बाद अभी तक नही भिजवाया है । इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डेला में भी काफी अव्यवस्था होने के बच्चे परेशान है । स्कूल में साफ सफाई की कोई व्यवस्था नही है । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होने के बाद जगह जगह गंदगी नजर आती है । कमरों में फंखे नही हे । कक्षा 9 वीं के बालक बालिकाओं को नीचे बैठना पड़ता हैं । पीने के पानी के लिए बाहर जाना पड़ता है । अभी तक भी 12 वीं के बालक बालिकाओं को किताबे उपलब्ध नही कार्रवाई गयी है । भवन भी टपकता हे । इस सम्बंध में जिला कलेक्टर डॉ एस पी सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयों की बिल्डिंग जीर्ण शीर्ण है, उनके ग्राम पंचायत से प्रस्ताव लेकर इनकी मरमत कार्रवाई जावेगी ।
