(फ़िरोज़ खान)बारां, 27 सितम्बर। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने बारां की सांस्कृतिक विरासत डोल मेले के अंतिम दिन मंगलवार को मेला स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से मेले की व्यवस्था एवं ग्राहकी आदि के बारे में विस्तार से बातचीत की।
नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त उपखंड अधिकारी कानाराम के साथ दोपहर में मेले में पहुंचे जिला कलक्टर ने परिसर का निरीक्षण किया। वे दुकानों पर पहुंचे और दुकानदारों से उनकी बिक्री, मेले की व्यवस्था एवं अन्य आयोजनों के बारे में जानकारी ली। दुकानदारों ने मेले की व्यवस्था के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि इस बार की व्यवस्थाएं काफी बेहतर रहीं। जिला कलक्टर ठेले वालों के पास पहुंचे और उनसे भी बातचीत की। ठेले वालों को स्ट्रीट वेंडर्स पॉलिसी के तहत फॉर्म भर कर नगर परिषद से रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया। उन्हांेने ठेले चालकों को बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद वे खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र हो जाएंगे। मेले में प्रतिदिन रात्रि को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी उन्होंने फीडबैक लिया। नगर परिषद सहायक अभियंता सुधाकर व्यास एवं अन्य कर्मचारी उनके साथ मौजूद थे।
सघन गुण नियंत्रण अभियान हेतु दिए निर्देश
बारां, 27 सितम्बर। कृषि विभाग की ओर से रबी मौसम पूर्व सघन गुण नियंत्रण अभियान को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कृषि विस्तार उपनिदेशक अतीश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में अभियान के तहत किए जाने वाले निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग के बारे में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
रबी की फसल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विभाग की ओर से यह प्रयास किया जाएगा कि किसानों को उत्कृष्ट श्रेणी के कृषि आदान उपलब्ध हो। शर्मा ने बताया कि जिले में विभाग के दोनों सहायक निदेशकों तथा सीएडी विस्तार अधिकारी को कृषि आदान निर्माता एवं विक्रेताओं के परिसरों पर आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारी जांच हेतु कृषि आदानों के नमूने एकत्र करेंगे तथा उनकी जांच करवाएंगे। अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार रोक, जब्ती, लाइसेंस निलम्बन या निरस्तीकरण जैसी ठोस कार्यवाही करेंगे। इस अभियान की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट भी भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।