बीकानेर, 29 सितम्बर। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली सरकार द्वारा मंगलवार को आयोजित शहीद उत्सव कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसायेदिया और सामान्य प्रशासन मंत्री गोपालराय ने राजस्थान, बिहार, पंजाब, मध्यप्रदेश, बंगाल और महाराष्ट्र आदि राज्यों के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का प्रतीक चिन्ह प्रदान कर तथा शॉल ओढाकर अभिनंदन किया। बीकानेर से स्वतंत्रता सेनानी दाऊलाल व्यास के पुत्र संतोष व्यास तथा स्वर्गीय मालचंद सोनी के पुत्र शिव सोनी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। अतिथियों द्वारा इनका अभिनंदन किया गया।
— मोहन थानवी
