अमर सिंह ने नवाया माँ बायण के चरणों में शीश

आज करेंगे प्रताप की समाधि पर अर्चना
img-20161004-wa0036

दैवीय अनुष्ठान में पूजा करते अमरसिंह और ब्रिटेन की पूर्व मंत्री सैंडी वर्मा
दैवीय अनुष्ठान में पूजा करते अमरसिंह और ब्रिटेन की पूर्व मंत्री सैंडी वर्मा
उदयपुर 4 समाज वादी पार्टी के महासचिव अमरसिंह ने मंगलवार को जिले के सराड़ा तहसील के थाणा गावं स्थित थाणा रावला में विराजित माँ बायण की शरण में पहुँच कर शीश नवाया और पूजा अर्चना की
उन्होंने दैवीय अनुष्ठान में भाग लिया और आहुतियां दी इससे पूर्व देश भर के 21 विशेष पंडितों के अगुवाई में ज्योतिष आचार्य मनोहर सिंह कृष्णावत ने संपूर्ण पूजा अर्चना सम्पन करवाई
बुधवार को अमरसिंह शांति यज्ञ में भाग लेंगे इससे पूर्व वे वीर योद्धा महाराणा प्रताप के समाधि स्थल चावण्ड पहुंचेगे और प्रताप की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे उनके साथ ब्रिटेन की पूर्व मंत्री सैंडी वर्मा भी मौजूद रहेगी
माँ शक्ति देती है – अमर सिंह
नवरात्री में माँ बायण के शीश नवाने पहुंचे अमर सिंह ने कहाँ की माँ की आराधना शक्ति देती है और नव ऊर्जा का संचार करती है मेवाड़ के इस कुलदेवी में ही एसा चम्तकार है की वह स्वयं उन्हें बुलाती है
यहां आकर उन्हें आनन्द और शांति की अनुभूति होती है उन्होंने देश में खुशहाली और शांति के लिए माँ से वरदान माँगा

error: Content is protected !!