फ़िरोज़ खान
बारां 5 नवम्बर । बारां जिले के किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत नाहरगढ़ की हिम्मतगढ़ का टापरा सहरिया बस्ती के लोगो को मनरेगा में 6 माह से रोजगार व् पीनी का पानी नही मिल रहा है । पपू, गजरी बाई, रामभरोस, पाना बाई ने बताया कि बस्ती में करीब 200-250 परिवार निवास करते है । बस्ती में एक ही हैण्डपम्प लगा हुआ है । इस कारण समूची बस्ती के लोग इसी हैण्डपम्प से पीने का पानी लाते है । और इस कारण कई घण्टों इंतजार करने के बाद जाकर लोगो को पीने का पानी मिल पाता है । ऐसे कई बार लड़ाई तक की नोबत तक आ जाती है । उन्होंने बताया कि मई-जून से मनरेगा में रोजगार नहीँ मिला है । कई बार ग्राम पंचायत में काम मांगने भी गये, पर बारिश का हवाला देकर हमे टाल दिया जाता है । इस कारण बस्ती के लोग रोजगार के आभाव में खाली हाथ बैठे हुए है । लोगो ने बताया कि अगर मनरेगा काम दिया जाता है, तो हम लोग काम करने को तैयार हैं । इसी तरह परानिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर करीब 30 किसानों ने मनरेगा के तहत अपना खेत अपना काम के लिए जनवरी व् फ़रवरी माह में आवेदन किया था । किसान अलोक मंडल, गुरुप्त, परमेश, मनोरंजन ने बताया कि हम लोगो ने अपना खेत अपना काम के लिए आवेदन किया था । और ग्राम पंचायत ने जो सूची जारी की हे, उसमे हम 30 लोगो में से किसी का भी नाम नही आया । इन लोगो ने बताया कि जब ग्राम पंचायत के सचिव से बात की तो उन्होंने बताया कि आपका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है ।जैसे ही स्वीकृति आयेगी आपको मस्टरोल जारी कर दी जायेगी ।इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि अपना खेत अपना काम के लिए पहले प्राथमिकता बीपीएल, एस टीएसी को है, इनके बाद अन्य जातियों के लिए है । इस कारण इनकी स्वकृति नहीँ आयी होगी । फिर भी जानकारी करवाते है । वहीँ मनरेगा रोजगार प्रतेयक ग्राम पंचायत पर उपलब्ध है, नए काम सेंशन नहीँ हे, मगर जो पुराने काम सेंशन है उन पर ही मस्टरोल जारी की जायेगी । लोग रोजगार के लिये आवेदन करे उनको काम दिया जावेगा ।
