गोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा फलसूंड-बुधवार को राजस्थान नरेन्द्र मोदी विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर लोकेश चतुर्वेदी ने हजारीराम कुमावत भुर्जगढ़ को जैसलमेर जिले के नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष बनाने पर फलसूण्ड क्षेत्र के भाजपा के सभी कार्यकर्ताओ में ख़ुशी की लहर छाई और सभी लोगो ने कुमावत को बधाई दी |पार्टी में लम्बे समय से कार्य करने व समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहने पर कुमावत को बड़ी जिम्मेदारी मिली है
फलसूंड,मानासर,भुर्जगढ़ ,स्वामी जी की ढाणी,पदमपुरा , राजमथाई बलाड़,ओला, भीखोड़ाई,भिनियाना सहित कई गांव के भाजपा कार्यकर्ताओ ने कुमावत को दूरभाष पर बधाई दी ।
कुमावत ने सभी कार्यकर्ताओ को व विशेष कर युवा वर्ग को साथ लेकर व उनसे सलाह मशविरा करके मंच व पार्टी के हित में ही कार्य करेंगे|
