फ़िरोज़ खान,बारां
सीसवाली 14 नवम्बर । सीसवाली 108 में सोमवार को एक प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया । 108 के जिला कॉडिनेटेर आकाश गुप्ता ने बताया कि दोपहर बाद 108 पर कॉल आया की प्रताप चौक बस स्टेंड निवासी प्रसूता विद्या पत्नी धनराज राठौर के प्रसव पीड़ा हो रही है । जिस पर कम्पाउंडर भारत जांगिड़ व् पॉयलट संजय कुमार फौजदार तुरंत प्रसूता को लेने गए, और जब प्रसूता लेकर आ रहे थे तो रास्ते में तेज दर्द होने पर ही 108 एम्बुलेंस में ही प्रसव कराया गया । उन्होंने बताया कि प्रसूता ने बालक को जन्म दिया । जच्चा व् बच्चा दोनों स्वस्थ है । चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ जय किशन मीणा ने बताया कि 108 एम्बुलेंस का स्टाफ हमेशा तैयार रहता है । और उन्होंने अपनी सूझ बूझ से प्रसव कराया है ।
