गोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा फलसूण्ड :- उप तहसील फलसूण्ड स्थित स्थानीय बैंक एवं डाकघर में आज लगातार नवें दिन भी पुराने नोट बदलने वालों की भीड़ बढ़ रही है फलसूण्ड बैंक के आगे सुबह जल्दी ही से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो जाते हैं इस बात को मध्य नजर रखते हुए भाजयुमो,राष्ट्रीय स्वयंसेवकों,एवं नरेन्द्र मोदी विचार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मोदी विचार मंच हजारी कुमावत,भाजपा वरिष्ठ नेता रतन सिंह जोधा,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष भूरदान,सत्यनारायण गोतम,भंवर लाल कुमावत,पेंपसिंह कानासरिया,स्वरूप सिंह,पारस कुमावत,ललित राठी,नन्दकिशोर राठी,सुमेर सिंह खुमानसर,सांगाराम इत्यादि कई कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को जमा एवं निकासी फॅार्म भरकर दिये जा रहे हैं तथा लाईनों में खड़े ग्रामीणों को चाय,शुद्ध जलपान सहित नाश्ते में बिस्कुट वितरण किए गए फलसूण्ड में यह सेवा कैम्प तीन दिन से लगातार चलाया जा रहा है कुमावत ने सभी ग्रामीणों को प्रधानमंत्री द्वारा किये गये निर्णय के बारे में विस्तृत जानकारी दी तो सभी ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के निर्णय को देश हित में बताया वही ग्रामीण दो दो हजार रुपये के नये नोट को प्राप्त कर खुशी भी जाहिर कर रहे हैं