निकाह प्रोग्राम सम्पन्न, 14 जोड़े बने हमसफ़र

img-20161127-wa0128फ़िरोज़ खान
सीसवाली 27 नवम्बर । हाड़ौती अंसारियांन कमेठी 24 खेड़ा कोटा संभाग का 21 वाँ ऑल मुस्लिम इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम सीसवाली में 27 नवम्बर को सम्पन्न हुआ । इज्तिमाई निकाह प्रोग्राम के सदर उमर फारूक ने बताया कि निकाह प्रोग्राम मेला ग्राउंड क्रषि उपज मंडी सीसवाली में हुआ जिसमें 14 जोड़े हमसफर बने । शहर काजी इसहाक मोहम्मद द्वारा 14 दूल्हे व् दुल्हनों को निकाह पढ़ाई गयी । वहीँ पुर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ निकाह प्रोग्राम में पहुंच कर आशीर्वाद दिया । इनके साथ जिला महासचिव एम् इदरीश खान, डीसीसी सदस्य लालचंद मीणा, हरीश खण्डेलवाल, नरेश जैन, इरफ़ान अंसारी थे । वहीँ एस डीपी आई के प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान खान व् महासचिव अशफाक हुसैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामशंकर वैष्णव,पुर्व सरपंच ओम प्रकाश नागर, आदि नेताओ ने निकाह प्रोग्राम में पहुंच कर वर वधू को आशीर्वाद दिया । समेलन में पानी की व्यवस्था पीएफआई की और से की गयी थी । निकाह कमेठी के सदर उमर फारूक, सेकेट्री उस्मान गनी, प्रवक्ता नजरुदीन अंसारी, ने सभी अथितियों का स्वागत किया । सदर रमजानी अंसारी,अहले जमात सेकेट्री फ़िरोज़ खान, अलादीन अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी, हाफिज इरसाद अंसारी, शाहिद गहलोत, सलीम सहारा, मोहम्मद आरिफ अंसारी, जाकिर अंसारी, अब्दुल हमीद, निसार काज़ी, निसार मंसूरी, अब्दुल अजीज मंसूरी, मेहफूज अंसारी,इमरान अंसारी, इक़बाल मंसूरी, इक़बाल हुसैन, अलानूर अंसारी आदि लोगो ने निकाह प्रोग्राम में सहयोग किया ।

error: Content is protected !!