टैस्सीटोरी की पुण्य तिथि पर आज 13 दिसम्बर को

img_20161121_130031बीकानेर 12 दिसम्बर । राजस्थानी भाषाए साहित्य एवं संस्कृति के विद्वान डॉण् एलण्पी टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर आज मंगलवार को सार्दुल राजस्थानी इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे । इंस्टीट्यूट के सचिव डॉण्मुरारी शर्मा ने बताया कि म्यूजियम परिसर स्थित एलण्पी टैस्सीटोरी की प्रतिमा पर दोपहर 4ण्00 बजे पुष्पांजली अर्पित की जाएगी । डॉण्शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में डॉण्टैस्सीटोरी के राजस्थानी भाषाए साहित्य एवं संस्कृति एवं पुरातत्व के क्षेत्र में योगदान पर चर्चा की जाएगी ।

डॉण्मुरारी शर्मा
सचिव
सादुल राजस्थानी इंस्टीट्यूटए बीकानेर मोण्नण् 9414283616

error: Content is protected !!