मेजर दलपत शक्ति संगठन ने किया असरफ अली खिलजी का स्वागत

1स्थानीय डाक बंगले मंे मेजर दलपत शक्ति संगठन ने गुरूवार को जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार के नेतृत्व में राज्यमंत्री उर्दू अकादमी बोर्ड के अध्यक्ष असरफ अली खिलजी का 21 किलो की माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताआंे को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री खिलजी ने कहा कि युवाओं को संगठित रहकर कार्य करना चाहिए। युवा कार्यकर्ता हर समाज की रीढ की हड्डी है। खिलजी ने हर समय युवाओं के लिए तत्पर रहने की बात कही।
जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दानसिंह राठौड़ ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम मंे जिला उपाध्यक्ष खीमराज सिंह सोढा, महामंत्री कानसिंह कोटड़ा, मंत्री सोहनसिंह दांता, नगर अध्यक्ष गोविन्द सिंह सोढा, महामंत्री दिलीपसिंह गोगादेव, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह परिहार, जयपालसिंह भाटी, मंत्री दुर्जनसिंह भाटी, शक्ति ंिसह धनाऊ, गोविन्दसिंह सोढा, गजेन्द्र्रसिंह राठौड़, हाथींिसह कपूरड़ी, जितेन्द्रसिंह राठौड़, कुलदीपसिंह सोलंकी, सांगसिंह पंवार, सवाईसिंह आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एडवोकेट दानसिंह राठौड़
जिला उपाध्यक्ष
मेजर दलपत शक्ति संगठन, बाड़मेर

error: Content is protected !!