बाड़मेर 06 जनवरी
किसान बोर्डिग हाऊस संस्थान में दिनांक 28.12.2016 से 6.1.2017 तक दस दिवसीय अंग्रेजी कार्यषाला सम्पन हुई। इस कार्यषाला का आयोजन महाराजा सूरजमल षिक्षण ग्रुप संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजन किया गया। इस कार्यषाला में राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित डा. एस. एस तेेवटिया तथा धर्मवीर सिंह द्वारा लगातार कक्षा 12 के विद्यार्थियों को सुबह-षाम 8 घण्टे आवासीय छात्रावास में निःशुल्क कार्यषाला को सरल व मनोरंजक तरीके इन प्राध्यापको द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीको, तकनीकी तरीको से दृष्य-श्रृवय सामग्री से मारवाड़ी से अंग्रेजी उच्चतम अंक प्राप्त करने के तरीके बतायें। इस कार्यषाला के समापन पर बोर्डिग अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी ने बताया कि प्।ै ए प्म्ै – त्।ै बैकिगं सेवाऐ बिना अंग्रेजी तकनीकी अंग्रेजी के बिना सफलता प्राप्त नही होती है।
सचिव डालूराम ने कहा उस जमाने को याद करो जब अंग्रेजी की मारवाड़ के विद्यार्थियों के लिए मुष्किल था। लेकिन आज हमारे पास संसाधन बहुत उपलब्ध है। इस समय कार्यषाला को डा. महेन्द्रकुमार षिषु रोग विषेषज्ञ राजकीय अस्पताल ने कहा हक अंग्रेजी के बिना विकास संभव नहीं है। इस कार्यषाला को प्रो. कानराज पूनिया राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर ने कहा कि हम ग्रामीण लोगों के लिए इस प्रकार की कार्यषाला बहुत ही जरूरी है ऐसी कार्यषालाओं से हम आगे बढेगें।
षिक्षक संघर्ष समिति प्रवक्ता वीरमाराम गोदारा ने कहा कि अंग्रेजी बिना सब सून, ऐसी कार्यषालाओं की ग्रामीण छात्र-छात्राओं बहुत ही महता है। इस समय कोषाध्यक्ष तोगाराम गोदारा, किसान कन्या छात्रावास वार्ड अमृत कौर, हुकमाराम पोटलिया, मेघाराम तथा सैकड़ों गणमान्य नागरिक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रोफेसर आदर्ष किषोर राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर ने किया।
बलवन्तसिंह चौधरी
अध्यक्ष
किसान बोर्डिंग हाउस, बाड़मेर