बाड़मेर – स्वामी विवेकानंद युवा सप्ताह के तहत abvp द्वारा नगर में आज बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श इंडोर स्टेडियम में किया गया
नगरमंत्री डिम्पल सोनी ने बताया की आज बैडमिंटन के मैच छात्रों के बीच खेले गए जिसमें जिले की कई स्कूलों व कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया !
कार्यक्रम संयोजक इकबाल खाना समा ने बताया की अंडर 14 आयु वर्ग में 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से फाइनल हर्षवर्धन और हिमांशु के बीच खेला जाएगा !
अंडर 17 वर्ग में 35 छात्रों ने भाग लिया जिनका फाइनल मुकाबला 15 तारीख को 11:00 बजे इंडोर स्टेडियम में होगा !
सहसंयोजक महिपाल राजपुरोहित ने बताया की प्रत्येक मेच में खिलाडीयो ने अनुशासन व खेल भावना से खेल खेला!
ABVP की और से नगर में खेल भावना बढ़ाने के उद्धेश्य से ऐसे कार्यक्रम को सफल व सार्थक बनाने के लिए स्कूलो व कॉलेजो का सराहनीय सहयोग रहा ! स्कूलों में से गांधी चौक ,हाई स्कूल ,केवी उत्तरलाई ,सेंट पोल, राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर , माधव महाविद्यालय, महेश कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज ,
जयनारायण व्यास पॉलिटेक्निक कॉलेज ,आईटीआई कॉलेज सहित शहर के विभिन्न संस्थाओं के छात्रों ने भाग लिया इस दौरान जिला सह संयोजक विजय सिंह तारातरा, SFD संयोजक जगदीश राजपुरोहित, मनोज दवे , धापु कँवर , संगीता , गजेंद्र सिंह खारा , जसवंत सोलंकी ,यस, गुलशन ,हर्षवर्धन, भोमराज, सारस्वत ,अंशुमान ,हिमांशु, केशरसिंह सहित abvp कार्यकर्त्ता व खिलाड़ी मौजूद रहे ….
डिम्पल सोनी
नगर मंत्री