मोक्षधाम में किया श्रमदान

f314f338-839b-4d6a-a0ad-94ee50412cb0मेजर दलपत शक्ति संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार केे नेतृत्व स्थानीय रावणा राजपूत समाज मोक्षधाम बाड़मेर में श्रमदान किया। नगर महामंत्री दिलीपसिंह गोगादेव ने बताया कि इस अवसर पर उपाध्यक्ष खीमराजसिंह सोढा, जिला मंत्री सोहनसिंह दांता, कोषाध्यक्ष आसुसिह परिहार, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष जेठूसिंह दांता, नगर अध्यक्ष गोविन्दसिंह, महामंत्री मोहनसिंह भाडखा, नगर महामंत्री दिलीपसिंह गोगादेव, उपाध्यक्ष जयपालसिंह भाटी, धर्मेन्द्रसिंह पड़ियार, गोविन्दसिंह सोढा, राणसिंह सोलंकी, सवाईसिंह केकड़, जोगसिंह पड़ियार, रूगसिंह चौखला, भोमसिंह राठौड़, सवाईसिंह सोढा, ठाकूरसिंह आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दिलीपसिह गोगादेव
नगर महामंत्री
मेजर दलपत शक्ति संगठन, बाड़मेर

error: Content is protected !!