जोधपुर, भारतीय सिन्धु सभा जोधपुर महानगर इकाई द्वारा दो दिवसीय सामाजिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग दिनांक 14 व 15 जनवरी को लाल सागर स्थित हनवंत आदर्ष विद्या मन्दिर परिसर में प्रारम्भ हुआ।
सभा सचिव वासुदेव टेकवानी ने बताया कि दोपहर 3 बजे प्रारम्भ हुए प्रथम सत्र में मंचासीन अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम इश्टदेव झूलेलाल व मॉ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर ज्योत प्रज्जवलित की गई तत्पष्चात् जोधपुर संभाग प्रभारी द्वारा स्वागत भाशण दिया। प्रदेष महामंत्री (संगठन) जयपुर मोहनलाल वाधवाणी, प्रदेष मंत्री अजमेर महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, रघुवीरसिंह सोढा, वासुदेव बसराणी, अध्यक्ष महानगर इकाई जोधपुर डॉ.प्रदीप गेहाणी ने अपने अपने विचार आये हुए गणमान्य लोगों के सामने प्रकट किये।
संगठन महामंत्री मोहनलाल वाधवानी ने कहा कि समाज की पीढ़ी सुसंस्कारित हो, भाशा व संस्कृति को बढाने का प्रयास हो। षहिदों के बलिदान से हम प्रेरणा लें। आगामी 21 जनवरी को षहिद हेमू कालाणी का 75वॉ बलिदान दिवस राज्यभर में प्रत्येक तहसील स्तर पर आयोजित किया जायेगा। प्रभात फेरी, देष भक्ति गायन, दीपदान के साथ विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने सभा के वर्श भर के तैयार कलण्डर व अभ्यास वर्ग की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी पहचान सनातन धर्म है युवा पीढी को संस्कार से जोड़ना है।
रघुवीर सिंह सोढा ने कहा सिन्ध हिन्द में मिलकर अखण्ड भारत बनेगा। सिंध से आये परिवारजन को हम नागरिकता दिलाने के साथ सहयोग करे षिक्षा, चिकित्सा के साथ राजगार के लिए भारत सरकार काउंसिल गठन करे।
इस अवसर पर डॉ. एस.डी. खेताणी, तीरथ डोडवाणी, रमेष खटवाणी, संजय चन्दीरामाणी, एडवोकेट दिलीप मुलचन्दाणी, महेष कुमार कानाणी, लक्ष्मण षम्भवाणी, लक्षमण सोनी, चन्द्र प्रकाष खेतानी, सुरेष खेतानी, राजेष भेरवाणी, अनिल लालवाणी, भगवानदास ठारवानी, पं. रमेष षर्मा, तेजराज चारण, कोडुमल, नरेन्द्र सिंह सोढा, हरीषचन्द्र जीवनाणी, कान्तेष खेताणी, तरुण खेताणी, प्रकाष राजवाणी, रघुवीर सिंह, मदन सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। मंच संचालन डॉ. प्रदीप गेहाणी ने किया।
सभा द्वारा 5बजे दूसरे सत्र में बौद्धिक सत्र हुआ जिसमें मंच पर विराजमान अतिथि भगवान ठारवाणी, राजा संगतानी, डॉ.एस.डा. खेतानी, वासुदेव टेकवाणी थे इस सत्र का मंच का संचालन भगवानदास आसवाणी ने किया।
सभा द्वारा सांय 7बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बलराम एण्ड पार्टी ने भजन प्रस्तुत किये।
कल रविवार को प्रातः 10बजे मार्गदर्षन सत्र एवं 12 बजे समापन सत्र होगा।
डॉ. प्रदीप गेहाणी मो. 92146 99906
नारायण खटवाणी मो. 94606 01155