दो साल में मिला एक मस्टररोल का काम

IMG-20170115-WA0092फ़िरोज़ खान
बारां 16 जनवरी । रामपुर टोडिया ग्राम पंचायत के गांव गोरधनपुरा के सहरिया परिवारों को पिछले दो साल में मात्र एक मस्टररोल का ही काम मिला है । गोरधनपुरा के राजू सहरिया ने बताया कि माह नवम्बर 2016 में एक ही मस्टररोल चली थी । उसके बाद से ही 80 सहरिया परिवारों ने कई बार आवेदन किये, मगर उसके बाद भी इन लोगो को अभी तक रोजगार नहीँ मिला है । मनरेगा में रोजगार नही मिलने के कारण करीब 25 परिवार पलायन कर गए । एक तरफ अधिकारियो का कहना है जहां से डिमांड आ रही है, उनको समय पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है । जबकि आज भी कई गांव ऐसे है जिनको काम नही मिल रहा है । काम के आभाव में लोग खाली हाथ बैठे हे । उन्होंने बताया कि काम मिल जाये तो लोगो का रोजगार चल जाये । उन्होंने लोगो को मनरेगा में काम देने की मांग की है ।इसी तरह बजरंगगढ़ ग्राम पंचायत के गांव नया गांव (लामा पर्ना) के करीब 70 सहरिया परिवारों को बारिश से पुर्व से ही मनरेगा का काम नही मिला है । गांव के मेघराज सहरिया ने बताया कि मनरेगा काम नही मिलने के कारण लोग बेरोजगार बैठे है । उन्होंने इसी गांव में काम देने व् उनके समुदाय का ही मेट लगाने की मांग रखी है । मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी भरत गौतम ने बताया कि जानकारी लेकर इन लोगो को मनरेगा कार्य व् मेट बनाकर काम शुरू करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!