बाड़मेर 27.01.2017
सरकार किसानों व व्यापारियों की तरह मजदूरों की आर्थिक मदद करे यह बात चोहटन रोड़ स्थित हनुमान मन्दिर जटिया समाज के प्रांगण में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। मजदूर नेता ने कहा सरकार व्यापारियों व उद्योगपतियों को हर वर्ष हजारों करोड़ रूपये अनुदान देती है। इसी तरह किसानों को करोड़ो रूपये की आर्थिक मदद करती है मगर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने मजदूरों की कोई आर्थिक मदद नहीं की जिससे आजादी के बाद से अब मजदूरों की आर्थिक स्थिति जस की तस है। मजदूर दैनिक मजदूरी करके बड़ी मुष्किल से गुजारा कर रहा है। आर्थिक कल्याण बोर्ड भी लैबर सेस की एकत्रित राषि से बनी सहायता योजना में रोड़ा अटकाकर मजदूरों को सहायता योजना से वंचित किया जा रहा है। मजदूर नेता ने कहा कि विवाह सहायता योजना व साईकिल सहायता को बन्द करना मजदूरों के साथ विष्वासघात है।
मजदूर नेता ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बेघर व भूमिहीन लोगों से भूमि का पट्टा व खातेदारी जमीन की जमाबन्दी मांगकर बेघर व भुमिहीन मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित करने की साजिष का आरोप लगाया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए गुमानसिंह भाटी ने कहा कि मजदूर एक होकर अधिकार हासिल करे, महिला श्रमिक मूमल देवी ने कहा कि मजदूरों का कल्याण के बिना विकास अधूरा है।
जयसिंधर के चन्द्रवीर सिंह ने कहा कि मजदूरों को लाभ देने के लिये बनी योजनाओं में रखी शर्ते रोड़ा बनी हुई। बैठक मंे जिले भर से श्रमिकों ने भाग लिया।
लक्ष्मण बेडरा
जिलाध्यक्ष