बीवीएम कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

1c2d9c9d-e224-4a1f-a6ca-48f7c8e13a74राज्य सरकार द्वारा पंचायत सहायक भर्ती विज्ञप्ति में सविधान द्वारा प्रवत मूल अधिकारों के आरक्षण का हनन को लेकर भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने जिला कलेक्टर के मार्फत राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्रनेता कानाराम बारूपाल ने बताया कि भर्ती में खुले तौर पर राज्य सरकार द्वारा प्रतिनिधित्व (आरक्षण)के नियम का उल्लघन कर संविधान के विरूद्ध कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होनें ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि पंचायत सहायक भर्ती मंे नियमानुसार प्रतिनिधित्व (आरक्षण) प्रदान नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी ।जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस दौरान प्रेमसिंह, रामाराम, मनिष चौहान, राजूराम, नेमीचंद पांचराज वरण, दलपत कुमार, ललीत कुमार, मनिष कुमार, जोगराज सिंह ,जेमलराम,हरीष कुमार, तनुमल नोपाट, शेराराम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कानाराम बारूपाल
मो. 9783647468

error: Content is protected !!