फिरोज खान
कोटा 05 मार्च 2017 सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की कोटा की लाडपुरा विधानसभा इकाई की ओर से राज्य निर्वाचन विभाग के जिला स्तर पर युवा मतदाताओं के पहचान पत्र अभियान के तहत आज दिनांक 05 मार्च को वार्ड नम्बर 63 कोटडी फकीरो की मस्जिद के पास मतदाता पहचान पत्र में नाम जुडवाने के लिए कैम्प लगाया जिसमें सैकड़ों नवयुवक युवतियों के फॉर्म भरे गये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जफर चिश्ती, पॉपुलर फ्रंट जिलाध्यक्ष शोएब अहमद, जिला उपाध्यक्ष इमरान बाबा, जिला सचिव राजा वारसी ने पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा। कोटा जिला सदस्य डाॅ. साजिद हुसैन, लाडपुरा विधानसभा के महासचिव इमरान, सचिव जीशान सहित इरशाद खान, पप्पू भाई, मोहसिन भाई सहित कई कार्यकर्ताओं ने सभी के फार्म भरें। जिला महासचिव नावेद अख्तर ने बताया कि पार्टी की और से 14 मार्च तक शहर के विभिन्न इलाकों में अलग अलग जगहों पर कैम्प लगाकर 1 जनवरी 2017 को अठारह वर्ष पूर्ण करने वाले सभी नवयुवक व युवतियों के मतदाता पहचान पत्र बनवाए जाऐंगें।