आओ ऐंकर बने निःषुल्क प्रषिक्षण षिविर का समापन समारोह

IMG-20170308-WA0016बाड़मेर 08 मार्च
बालिका छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी ने बताया कि आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजकीय बालिका छात्रावास माध्यमिक बाड़मेर में चल रहे आओ ऐंकर बने निःषुल्क प्रषिक्षण षिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रवण कुमार विष्नोई आयुक्त नगर परिषद, बाड़मेर ने बताया कि डॉ. बषीधर तातेड़ और तारा चौधरी द्वारा जो ऐंकरिंग के माध्यम से महिलाओं और छात्राओं को जो एक माह का निःषुल्क प्रषिक्षण दिया गया वो तारीफे काबिल है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए आदर्ष किषोर जाणी प्रोफेसर पीजी कॉलेज बाड़मेर ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आओ ऐंकर बने प्रषिक्षण षिविर में प्रषिक्षण प्राप्त छात्राओं द्वारा मंच का संचालन , समाचार वाचन के साथ साथ महिलाओं में आत्म विष्वास व व्यक्तित्व निखार की प्रतिभाएं देखने को मिली।
समारोह के विषिष्ठ अतिथि अमृत कौर वार्डन किसान कन्या छात्रावास ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस आओ ऐंकर बने प्रषिक्षण षिविर में प्रषिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों के ऐंकरिंग के कार्यक्रम को देखकर लग रहा है कि अब बाड़मेर में ऐंकरिंग के मामले में किसी से कम नहंी है। अच्छे गुरूओं द्वारा आओ ऐंकर बने निःषुल्क प्रषिक्षण षिविर में प्राप्त ज्ञान, कला को हमें मंच के माध्यम से देखने को मिला है। आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है महिला किसी से कम नहीं है।
समापन समारोह के स्वागत भाषण देते हुए षिविर प्रषिक्षक व अधीक्षक तारा चौधरी ने आओ ऐंकर बने निःषुल्क प्रषिक्षण षिविर के प्रारम्भ से समापन तक विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. बंषीधर तातेड़ ने समापन षिविर को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज मुझे खुषी हो रही है कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस व षिविर समापन समारेाह को हमारे द्वारा प्रषिक्षित प्रतिभागियों द्वारा मंच का संचालन किया जा रहा है हमने हमारी विरासत को जिन्दा रखा है।
खींयाराम भादू ने सम्बोधित करते हुए बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी छात्राओं और महिला को बधाई। अच्छे ऐंकर के लिए मधूर वाणी व विचार में संयम जरूरी है । अच्छे ऐंकर के लिए शब्द और विचारों का विषेष महत्व होता है।
कार्यक्रम में बालसिंह, राजेष महरवाल, रेवन्तसिह, लखदान चारण, प्रेमाराम भादू, चेनाराम चौधरी, भंवरलाल चौधरी, इन्द्राराम भादू, आईदानराम, जेठाराम, प्रेमाराम, जगदीष भादू आदि उपस्थित थे। तथा मंच का संचालन विद्या भादू, सविता चारण व निषन ने किया तथा मेघना ने अभार व निर्मला द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रषिक्षित प्रतिभागियों द्वारा अपने गुरू बंषीधर तातेड़ व अधीक्षक तारा चौधरी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।

तारा चौधरी
अधीक्षक
राजकीय बालिका छात्रावास, बाड़मेर
मो. 9413526720

error: Content is protected !!