महात्मा गांधी नरेगा योजना के संविदाकर्मी रहेगें सामुहिक अवकाश पर

IMG-20170309-WA0116फ़िरोज़ खान(राजस्थान) बारां
बारां 9 मार्च ।पंचायतीराज विभाग के अधिनस्थ भर्ती 2013 एवं एलडीसी ग्रेड द्वितीय में नियुक्ति प्रकिया शुरू करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौपगें ज्ञापन
Baran 09 मार्च। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिले के सभी पदों पर कार्यरत संविदा कार्मिक शुक्रवार को सामुहिक अवकाश पर रहकर जिला कलक्टर को पंचायतीराज विभाग के अधिनस्थ भर्ती एवं एलडीसी भर्ती ग्रेड द्वितीय 2013 में चयनित अभ्यर्थियों को नियक्ति पत्र जारी कर पदस्थापन करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपगें।
जिले की सभी 7 पंचायत समितियों सहित जिला परिषद मे विभिन्न पदों पर ंकार्यरत संविदा कार्मिकों ने अपने-अपने अधिकारियों को गुरूवार को ही सामुहिक अवकाश के लिए सामूहिक आवेदन कर दिया। शुक्रवार को प्रातः साढे़ दस बजे जिला परिषद कार्यालय में एकत्रित होकर रैली के रूप में जिला कलक्टर कार्यालय में पहुंचकर जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने हेतु ज्ञापन सोंपगें। ज्ञापन देने हेतु जिले के सभी संविदा कर्मचारी जिला परिषद कार्यालय पर एकत्रित होगें।
यह है मामलाः- जिले में जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक महात्मा गांधी नरेगा योजना में संविदा कर्मी कार्यरत है। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2013 में पंचायत राज विभाग द्वारा अधिनस्थ भर्ती के तहत स्थाई पदों हेतु समन्वयक पर्यवेक्षण, समन्वयक प्रशिक्षण, समन्वयक आईईसी, कम्प्यूटर अनुदेशक, कनिष्ठ तकनिकी सहायक, लेखा सहायक, सहायक कार्यक्रम अधिकारी एवं कनिष्ठ लिपिक के पदों हेतु विज्ञप्ति जारी कर डोक्युमेन्ट सत्यापन भी कर लिया। बोनस अंको को लेकर मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन होने नियुक्ति प्रक्रिया रोक लगा दी गयी। सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली द्वारा बोनस अंक के विवाद का निस्तारण सरकार को भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश नवम्बर 2016 में ही दे दिये गए। परन्तु राज्य सरकार द्वारा आजदिनांक तक भी भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोई निर्णय नही करने से संविदा कार्मिकों ने सरकार का ध्यान खिचने एवं समस्याओं से अवगत कराने हेतु शुक्रवार सामुहिक अवकाश एवं भर्ती प्रक्रिया शुरू नही करने पर 22 मार्च को सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर पहुंचकर विधान सभा का घेराव करेगें।

error: Content is protected !!