मेगा सर्जिकल षिविर की तैयारियां प्रारंभ

pro2फ़िरोज़ खान
बारां, 11 मार्च। सर्जिकल चिकित्सा सुविधा देने के लिए सहरिया बाहुल्य क्षेत्र के केलवाड़ा में आगामी 7 से 14 अप्रेल तक मेगा सर्जिकल चिकित्सा षिविर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। जिला कलक्टर डा. एसपी सिंह की मौजूदगी में शनिवार को सीताबाड़ी में बैठक आयोजित कर आयोजन की रूपरेखा निर्धारित की गई।

जिला कलक्टर डा. सिंह ने बैठक में कहा कि केलवाड़ा में आयोजित होने वाले मेगा सर्जिकल चिकित्सा षिविर से गरीब तबके के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार का लाभ मिलेगा। षिविर में आपरेषन, दवा सहित सभी सुविधाएं निषुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि धन के अभाव में कई लोग आपरेषन नहीं करा पाते। ऐसे लोगांे को इस षिविर का लाभ मिलेगा। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों व गणमान्य नागरिकों से षिविर आयोजन में तन मन धन से सहयोग की अपील की। इस पर लोगों ने षिविर के लिए हरसंभव सहयोग का आष्वासन दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहाबाद रामप्रसाद मीणा ने बताया कि सर्जिकल षिविर में सहयोग के लिए बैठक कई प्रबुद्ध जन व संगठन आगे आए हैं। क्षेत्र के लोगों ने इसमें व्यापक सहयोग की घोषणा की है। षिविर के आयोजन की तैयारी के संबंध में 16 मार्च को पुनः बैठक होगी।

सीएमएचओ डा. बृजेष गोयल ने बताया कि सर्जिकल षिविर में जयपुर से सर्जिकल यूनिट के विषेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। जिसमें आंख, गायनिक, पथरी, हर्निया, अपेन्डिक्स सहित अन्य सभी तरह के आपरेषन किए जाएंगे। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामजीवन मीणा, किषनगंज उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!