अन्ता:- इनरव्हील क्लब अन्ता की और से एनटीपीसी के हरयाली पार्क में होली मिलन का प्रोग्राम किया गया इसमें सभी सदस्यों ने ए़क दूसरे के अबीर और सूखी गुलाल लगा कर गुलाब के फूलो से होली खेली १ इस अवसर पर बोलते हुए क्लब की कार्यकारी अध्येक्ष श्रीमती अंजुम अशफाक ने कहा की जल हे तो जीवन हे हमें जल संरक्षण का पूरी तरह ध्यान रखना हे और समाज में भी इस के प्रति जागरूकता लानी हे की आने वाली धुलंडी पर्व पर सब पानी का अपव्य कम से कम करे साथ ही हमें सभी धर्मो का सम्मान करते हुए एक दूसरे के तीज त्योहारों पर शामिल होना चाहिए जिस से सामाजिक समरसता बनी रहे १
क्लब सदस्यों ने आगामी वर्ष की कार्यकारणी का चुनाव भी किया जिसमे सभी ने आगामी वर्ष के लिए श्रीमती अंजुम अशफाक को क्लब अधेय्क्ष और श्रीमती प्रेमलता राजवंशी को क्लब सचिव चुना १ क्लब कोषाध्यक्ष श्रीमती पूनम हाडा और आयी.एस.ओ. श्रीमती राजेश्वरी यादव को चुना गया १ सभी सदस्यों ने माला पहनाकर नई कार्यकारणी का स्वागत किया १
सभी ने आगामी वर्ष में क्लब द्वारा किये जाने वाले मुख्य –मुख्य कार्यों पर भी चर्चा की १
इस अवसर पर क्लब सदस्य श्रीमती वंदना वर्मा ,ममता महावर , सुमित्रा गोचर ,मंजुला हंसदा ,संतोष चोधरी,कैलाश देवी कुमावत आदि मोजूद थी १