आंगनबाड़ी भवन जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा

IMG-20170310-WA0265IMG-20170310-WA0266 फ़िरोज़ खान
“बारां 15 मार्च । आंगनबाड़ी भवन की जर्जर हालत कभी भी हो सकता है हादसा उसके बाद भी विभाग का ध्यान नही है । आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बजरंगगढ़ के नया गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर हो रहा है । उसके बाद भी छोटे छोटे बच्चे इसमें बैठने को मजबूर है । भवन की दीवारो में बड़ी बड़ी दरारें आ रही है । खिड़किया टूटी हुई है । पर्श खुदा हुआ है । भवन के बाहर लिसाई नही हो रही है । और ना ही रंग रोगन हो रहा है । केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के 25 बच्चे आते है । ऐसे में भय बना रहता है । बारिश के मौसम भवन टपकता है । भवन के आसपास गंदगी का ढेर लगा हुआ है । भवन के सामने गांव के एक व्यक्ति द्वारा रेत डाल रखी है । भवन में सीढिया नही होने के कारण मुश्किल से बच्चे अंदर जा पाते है । आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्त्ता मोना अहेड़ी ने बताया कि कार्यकर्ताओ की बैठक के दौरान कई बार अधिकारियों मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है । उसके बाद भी अभी तक विभाग द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है । इस केंद्र के अंर्तगत 149 परिवार आते है । और 793 के लगभग जनसंख्या है ।

error: Content is protected !!