स्टेनोग्राफी में कॅरियर सेमिनार 19 को
बीकानेर 17/3/17 ( मोहन थानवी )। रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर आठ पर संचालित निजी ज्ञानोदय आईटीआई को बीकानेर में खुले मात्र आठ महीने हुए हैं और इसी बीच इस संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों ने बाहर से आए परीविक्षकों के सम्मुख अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर वाहवाही हासिल की जिससे संस्थान गौरवान्वित हुआ है। यहां प्रविष्ट हुए प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों ने तो अपने बच्चों को यहां तक कहा है कि ज्ञानोदय आईटीआई में प्रवेश का मतलब प्रविष्ट बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल है। अपने संस्थान की विशेषताओं के साथ ऐसा कहते हुए ज्ञानोदय प्राइवेट आईटीआई के डायरेक्टर सुभाष मित्तल ने संस्थान मंे आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि ज्ञानोदय आईटीआई में हमारे साथी नवाचार करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को भुजिया-पापड़, ऊन, सेनेट्री उद्योग आदि की आईटी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी तैयार कर रहे हैं ताकि बीकानेर उद्योग जगत को ज्ञानोदय आईटीआई द्वारा तराशी हुई प्रतिभाओं की सेवाएं प्राप्त हो सकें। इसके लिए हम प्रशिक्षणार्थियों को केवल प्रायोगिक अनुभव ही हासिल नहीं करवाते हैं, बल्कि कार्य में उनकी रुचि को जान-समझ कर उन्हें प्रशिक्षण अवधि में ही आय अर्जित करने के लिए अवसर व संसाधन तक उपलब्ध करवाते हैं। इसी का परिणाम है कि अगस्त 2016 में आरंभ हुए ज्ञानोदय के प्रशिक्षणार्थियों की ख्याति देश-विदेश में ख्यातनाम आईटी कंपनियों तक पहुंची और एक विदेशी कंपनी ने तो प्लेसमेंट के लिए हमारे प्रशिक्षणार्थियों को चयनित भी कर लिया। संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए प्रोजेक्टर से बिग स्क्रीन पर दृश्य प्रसारित किए गए तथा इलेक्ट्रिशीयन, स्टेनोग्राफी हिन्दी, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोपा व वायरमैन का प्रशिक्षण दिए जाने वाले संसाधनों के बारे में बताया गया। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रकाश ने बताया कि ज्ञानोदय में नवाचार के क्रम में 19 मार्च को स्टेनोग्राफी में कॅरियर विषयक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, इसका उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को सरकारी रोजगार से जोड़ने के प्रयास और मार्गदर्शन करना है। सेमिनार राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज के प्रिन्सीपल देवाराम गोदारा के मुख्य आतिथ्य में सुबह 10 बजे आरंभ होगा। मुख्य वक्ता राजकीय महिला आईटीआई में इंस्ट्रक्टर पवन कुमार चौहिल होंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में कमिश्नर के निजी सचिव विनोद शर्मा, डिवीजनल कमिश्नर के वरिष्ठ सचिव रतन सिंह निर्वाण, स्टेनो एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम स्वामी, जिला कलेक्टर के सचिव माणक लाल पुरोहित सहित जिलाधिकारियों के पीए आमंत्रित किए हैं। प्रेसवार्ता के बाद चेयरमैन रमेश सोनी और ज्ञानोदय के तमाम प्रशिक्षकों ने सभी को संस्थान के पुस्तकालय, लेक्चर हॉल, सेमिनार हॉल, कम्प्यूटर लैब, स्टेनोग्राफी प्रशिक्षण कक्ष, इलैक्ट्रिक वर्कशॉप, विस्तृत खेल मैदान आदि का अवलोकन करवाया। इस दौरान विभिन्न कक्षों और मैदान में प्रशिक्षणार्थियों की गतिविधियां निर्विघ्न जारी रही।
