शिविर में 170 मरीजो की जाँच कर उपचार किया

IMG-20170319-WA0189फ़िरोज़ खान
सीसवाली 19 मार्च । भारत विकास परिषद शाखा सीसवाली के तत्वाधान में रविवार को नाक, कान, गला, केंसर जाँच शिविर लगाया गया । भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष बनवारी सोनी ने बताया कि शिविर में डॉ विनीत जैन ने लगभग 170 मरीजो की निःशुल्क जाँच कर उपचार किया । उन्होंने बताया कि शिविर में 7 गरीब मरीजो का चयन किया गया । इनका निःशुल्क ऑपरेशन महावीर ई एन टी अस्पताल कोटा में किया जावेगा । वही कैलाश नामा रोगी को श्रवण यंत्र दिया गया । शिविर में ओम प्रकाश मेड़तवाल, राधेश्याम नागर, लेखराज नागर, मनोज सोनी, सत्यनारायण गर्ग, बंशीधर गर्ग, चंद्रशेखर बोहरा, सुरेंद्र सिंह हाडा, सत्यनारायण गुप्ता ने सहयोग किया ।

error: Content is protected !!