आरक्षी वाहन चालक दीक्षांत परेड समारोह
बीकानेर, 3 अप्रैल 2017। पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल बीकानेर के परेड ग्राउंड में आयोजित छठे दीक्षांत परेड समारोह में छठे बैच के 277 आरक्षी कानि. वाहन चालक 10 माह के प्रशिक्षण के बाद राजस्थान पुलिस बल का हिस्सा बने। मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रशिक्षण) नंदकिशोर ने कहा कि पुलिस कर्मी को शारीरिक, मानसिक एवं तकनीकी रूप से दक्ष होना आवश्यक है, जिससे वह अपने दायित्व का निर्वहन पूर्ण कुशलता से कर सके। अतिरिक्त महानिदेशक ने कहा कि वाहन चालन अत्यन्त महत्वपूर्ण व जिम्मेदारी पूर्ण कार्य है। वाहन चालकों की कार्यकुशलता पर ही विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा निर्भर है। वाहन चालक, ड्राईविंग के साथ आवश्यकता पड़ने पर सामान्य पुलिसकर्मी की ड्यूटी भी पूर्ण निष्ठा से निभाएं।
इनके साक्ष्य में हुआ दीक्षांत समारोह :-
समारोह के साक्षी पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज विपिन कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, कमाण्डेंट दसवीं बटालियन आरएसी राशि डोगरा, पुलिस अधीक्षक एसीडी ममता विश्नोई बने।
विजेता हुए सम्मानित:-
विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रहे आरक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके तहत आउटडोर प्रशिक्षण में प्रथम स्थान पर श्रीगंगानगर के गजराज सिंह, इंडोर कम्पिटीशन में प्रथम स्थान पर सीकर के ओमप्रकाश, फायरिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अलवर के शिवसिंह व ऑलराउंड विजेता सीकर के ओमप्रकाश रहे।
पार किया आग का गोला :-
आरक्षियों ने इस अवसर पर सामूहिक बैंड प्रदर्शन, म्यूजिकल राईफल एक्सरसाईज, बिना हथियार लड़ने की तकनीक व मोटर साईकिल पर साहसिक प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मोटर साईकिल सवार हेमराज ने आग के गोले के बीच में से छलांग व ट््यूबलाइट बे्रकिंग के करतब दिखाए। आपात्् स्थिति में वाहन को निकालने का प्रदर्शन भी किया गया।
यहां ले चुके 154 बैच प्रशिक्षण :-
पुलिस मोटर ड्राईविंग स्कूल के कमाण्डेंट खींव सिंह भाटी ने संस्थान का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि अब तक यहां विभिन्न प्रकार के 154 बैच में 8 हजार 331 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। हाल ही में संस्थान को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए करीब 7 लाख रूपये की लागत के वाहनों के नवीनतम कट मॉडल उपलब्ध कराए गए हैं।
हुआ विमोचन- पुलिस मोटर डाईविंग स्कूल द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘सारथी’ का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। स्मारिका में कविता, छायाचित्रों, आरक्षी परिचय आदि का समावेश किया गया है।
बैंड और ड्रम संग कदम-ताल :-
आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन व पुलिस के संयुक्त बैंड की मधुर स्वर लहरियों के बीच आरक्षियों ने सधे कदम ताल के साथ दर्शकों का मन मोह लिया। परेड कमाण्डर एडम आरआई अनिल कुमार के नेतृत्व में 8 टुकड़ियों ने परेड में भाग लिया। टुकड़ियों का नेतृृत्व प्लाटून कमांडर महावीर चौहान, सोहन सिंह, जोगेन्द्र बराला, राहुल कुमार, पूर्णमल वर्मा, ओमप्रकाश, केसाराम व रणवीर कुमार ने किया। पुलिस निरीक्षक आनंदप्रकाश व्यास ने आरक्षियों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
– मोहन थानवी