कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम भ्रमण के तहत बांसथूनी में की जनसुनवाई
राजस्थान के बारां से फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट
बारां, 7 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि आमजन की विभिन्न समस्याओं को लिखित में दर्ज कर सम्पर्क पोर्टल पर आपलोड करते हुए उक्त समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना चािहए।
डॉ. सिंह शुक्रवार को ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के तहत पंचायत समिति किशनगंज की ग्राम पंचायत बांसथूनी के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्त समस्याओं को अटल सेवा केन्द्र पर लिखित में दर्ज करवाकर उसकी रसीद दी जानी चाहिए जिससे समस्या को ऑनलाइन सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर उसके निस्तारण हेतु की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली जा सके। इस मौके पर आयोजित जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, भूमि का पट्टा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजीकृत करने समेत विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
इस मौके पर डॉ. सिंह ने ग्रामवासियों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ लेने के लिए आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड बनवाने की अपील करते हुए कहा कि सभी को घरों में शौचालय का नियमित उपयोग करना चाहिए जिससे गांव स्वच्छ व स्वस्थ बना रहे। इस अवसर पर सरंपच, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ग्रामवासियों समेत कई ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
विद्यालय का किया अवलोकन
कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम पंचायत बांसथूनी में ग्राम भ्रमण के तहत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बासंथूनी का अवलोकन करते हुए विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर आदि की जांच करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर के मूल्यांकन किया। साथ ही जिला कलक्टर ने बच्चों के लिए बनाएं गए भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की।