फ़िरोज़ खान
सीसवाली 10 मार्च । कस्बे स्थित सब्जीमंडी का ग्राम पंचायत ने करीब 12 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार करवाया गया था । जिसमें टीन शेड, चबूतरे, मुख्य दरवाज़ा, और साइडों के दरवाजे, कावकेचर,रंग रोगन तथा अंदर इंटरलॉकिंग का निर्माण करवाया गया । पुर्व में सब्जीमंडी की हालत इतनी दयनीय थी कि इसमें सब्जी विक्रेताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था । तब लगातार जीर्णोद्धार की मांग विक्रेताओं द्वारा की जाती रही । और जब ग्राम पंचायत ने इसका निर्माण करवा दिया तो उसके बाद भी विक्रेता पक्के चबूतरें पर ना बैठकर नीचे ही बैठ रहे इससे अव्यवस्था फैली हुई है । जबकि सभी विक्रताओं को चबूतरों पर बैठना चाहिए है । इसको लेकर सरपंच ममता जैन व थानाधिकारी रामेश्वर चौधरी तथा पुर्व सरपंच नरेश जैन जाकर विक्रेताओं से समझाइस भी की मगर उसके बाद भी कुछ विक्रेता नीचे जमीन पर बैठकर ही सब्जियां बेच रहे है । जिससे गन्दे जानवर सब्जियों में मुँह तक लगा जाते है । और इन सब्जियों विक्रेता ग्राहक को बेच देते है । वहीँ सब्जीमंडी गेट के सामने लगे काव केचर को लगा तो दिया मगर अभी तक इसको स्थाई रूप से रेत सीमेंट से जमाया नही गया । इस कारण कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है ।
सब्जी विक्रेताओं का कहना है ग्राम पंचायत ने निर्माण भी करवा दिया मगर चबूतरों का आवंटन नही करने के कारण आये दिन विक्रेताओं में कहा सुनी होती रहती है । इस कारण से जमीन पर बैठकर ही सब्जियां बेच रहे है ।