सजग व जागरूक रहे – डॉ. एस.पी. सिंह

कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम पंचायत मुण्डियर में रात्रि चौपाल में जनसमस्याओं को सुना

1फ़िरोज़ खान
बारां, 9 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि आमजन सजग व जागरूक रहते हुए प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं से जोड़ने में सहायक बन सकते हैं।

डॉ. सिंह पंचायत समिति शाहबाद की ग्राम पंचायत मुण्डियर के अटल सेवा केन्द्र में शनिवार को आयोजित रात्रि चौपाल के तहत जनसुनवाई में ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा वृद्ध, विशेष योग्यजन, विधवा, गर्भवती महिलाएं, विद्यार्थियों, कृषकों समेत विभिन्न वर्गोंे के लिए कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, इन योजनाओं की जानकारी के अभाव में कई पात्र व्यक्ति उनका लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं अतः जागरूक होकर सरपंच, पटवारी, ग्राम सेवक, विकास अधिकारी व अन्य से लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका समुचित लाभ अवश्य लें। साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण समेत अन्य किसी भी समस्या को अटल सेवा केन्द्र पर आकर लिखित में दर्ज करवाएं एवं उसकी रसीद भी लें जिससे परिवादी की समस्या को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर उसके निस्तारण हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा सके। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्या की जांच के बाद उसमें सत्यता पाई जाती है तो परिवादी को त्वरित राहत प्रदान की जाती है।

जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने, बीपीएल सूची एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में पंजीकृत करने समेत विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश प्रदान किए। कलक्टर डॉ. सिंह ने इस मौके पर प्रत्येक ग्रामवासी को घर में शौचालय बनाने एवं उसका उपयोग करने की बात कही जिससे गांव को स्वस्थ व स्वच्छ बनाया जा सके। साथ ही ग्रामवासियों को बैंक में खाता खुलवाने एवं सीडिंग के माध्यम से आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाने की बात भी कही जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति में बैंक खाते में सुनिश्चित किया जा सके।

इस अवसर पर एडीएम शाहबाद रामप्रसाद मीणा, उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार, विकास अधिकारी, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!