अन्ता :- इनरव्हील क्लब अन्ता की सदस्यों द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष पर एनटीपीसी अन्ता आवासीय परिसर के बाहर काचरी रोड पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुँच कर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रदा सुमन अर्पित किये १
आंगनबाडी केंद्र संचालिका श्रीमती मधु यादव ने क्लब सदस्यों का स्वागत किया ,तत्पश्चात क्लब की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अंजुम अशफाक ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की बाबा साहेब ने जीवन भर शिक्षा और सामाजिक समरसता की शिक्षा दि हे जिस पर हम सब को चलना हे और समतामूलक समाज की रचना में अपना योगदान देना हे १ श्रीमती अंजुम अशफाक ने केन्द्र पर अध्यनरत छात्र –छात्रावो को मिठाई के पैकिट भी वितरित किये जिसे पाकर नन्ने बच्चो के चहरे खिल उठे साथ में संचालिका के अनुरोध पर समस्त छात्र छात्रावो को शाला गणवेश वितरिक करने का अनुरोध भी स्वीकार किया १
इस अवसर पर क्लब सदस्य श्रीमती राजेश्वरी यादव, श्रीमती सुमित्रा गोचर ,श्रीमती केलाशी कुमावत ,श्रीमती प्रेमलता राजवंशी उपस्थित रही १ राष्ट्रगान के साथ सभा का विसर्जन हुवा १
