बाड़मेर 24 अप्रैल
राजस्थान षिक्षक संघ सियाराम की प्रदेष कार्यकारिणी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्रीष्मावकाष में पूर्व वर्षो की तरह विद्यालय समय प्रातः 7 से 12 बजे तक किये जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदया के नाम ज्ञापन देने का कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित करने के निर्देषों की पालना में बाड़मेर जिला कार्यकारिणी के द्वारा सोमवार 24 अप्रैल को महावीर पार्क में ज्ञापन देने का कार्यक्रम दोपहर 2ः30 बजे रखा गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष छगनसिंह लूणू ने कहा कि पूर्व के वर्षो में विद्यालय को ग्रीष्मकालीन समय प्रातः 7 से 12 रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से विद्यालय का समय ग्रीष्मकाल में प्रातः 8 से दोपहर 2ः10 बजे किया गया है, जो कि भीष्ण गर्मी को देखते हुए पूर्णतया अव्यवहारिक है। राज्य सरकार के द्वारा जिला कलेक्टर को अल्पकाल के लिए उक्त समय संषोधन करने के अधिकार दिये गये है, किन्तु यदि स्थायी रूप से ग्रीष्मकाल में विद्यालय समय प्रातः 7 से 12 किया जावें तो अपयुक्त रहेगा। अतः प्रदेष कार्यकारिणी के निर्देषानुसार दोपहर बाद 3ः30 बजे श्रीमान जिला कलेक्टर को विद्यालय समय परिवर्तन का ज्ञापन दिया। बैठटक समाप्ति के पष्चात जिलाध्यक्ष छगनसिंह लूणू, जिलामंत्री मुकेष व्यास व कोषाध्यक्ष दामोदर आचार्य, महिलामंत्री मीना मंसूरिया के नेतृत्व में 120 षिक्षकों का समूह जिला कार्यालय पहुंचा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी विष्नोई के द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर राज्य सरकार को भिजवाये जाने का आष्वासन दिया गया। उक्त कार्यक्रम में षिक्षक व्याख्याता चन्द्रवीरसिंह राव, देवेन्द्र अवस्थी, रसीद खान गौरी, सुनील परमार, गोविन्द शर्मा, गिरधारीलाल कड़वासरा, किषनलाल, अम्बालाल शर्मा, भागीरथसिंह, मधुबाला आडा, प्रेम कुमारी, जितेन्द्र दवे, महेन्द्र जैन, विजमा चौहान, कृष्णा कंवर, सुनिता कानव, शेरसिंह मेड़तिया, किषनलाल मेघवाल, नंदसिंह, सुमेरसिंह चारण इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष दामोदर आचार्य ने किया।
छगनसिंह लूणू
जिलाध्यक्ष
राजस्थान षिक्षक संघ सियाराम जिला बाड़मेर
मो. 9460667192