कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न

01फ़िरोज़ खान
बारां 01 मई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार इस वर्ष कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव होना प्रस्तावित है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठनात्मक चुनाव जनवरी 2010 से लेकर अब तक चल रहे सदस्यता अभियान पर आधारित होगा। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने एवं सदस्यता फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मई 2017 तय की गई है। कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक श्री नईमुद्वीन गुड्डू प्रदेश सचिव एवं सह प्रभारी बारां जिला तथा रामकुमार दाधीच सदस्यता अभियान प्रभारी के मुख्य आतिथ्य में कांग्रेस के श्रीजी चैक स्थित जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल एवं उपाध्यक्ष कैलाश पारस ने बैठक में उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण एवं दस्तारबंदी कर स्वागत किया।
जिला महासचिव कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक को मुख्य अतिथि श्री नईमुद्वीन खान गुड्डु ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया हुआ है। इस सदस्यता अभियान के वे प्रदेश प्रभारी भी पार्टी द्वारा नियुक्त किए हुए है। गुडडू ने कहा कि कांग्रेस सदस्यता अभियान के अंतर्गत पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने एवं सदस्यता फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मई 2017 तय की जा चुकी है। अतः अतिशीघ्र सदस्यता अभियान का कार्य पूर्ण कर डायरियां जमा करावें।

कांग्रेस सदस्यता अभियान प्रभारी रामकुमार दाधीच ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार शीघ्र ही सदस्यता अभियान के सम्मिलित कांग्रेसजनों के मतों से ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। अतः बारां जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर हर हालत में 10 मई तक सदस्यता अभियान की डायरियां जमा करानी होगी।
जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला बारां में अब तक कांग्रेस सदस्यता अभियान की प्रगति के बारे में सह जिला प्रभारी एवं कांग्रेस सदस्यता अभियान प्रभारी सहित पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि चूंकि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने एवं सदस्यता फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की जा चुकी है, अतः शीघ्र डायरिया जमा करवावे। मेघवाल ने बैठक में पधारे सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन कैलाश जैन महासचिव द्वारा किया गया।
जैन ने बताया कि आज सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित मासिक बैठक में डीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकिशन मीणा, रामप्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश पारस, विनोद चोपडा, भंवरलाल सुमन, वीरभद्र सिंह, शिवराज सिंह, महासचिव डाॅ. इजहार खान, जाकिर मंसूरी, श्रीमती प्रियंका नंदवाना, रामहेत मीणा, इदरीश भाई, सिद्वार्थ नागर, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंघल, सचिव हेमराज शर्मा, गिरराज प्रसाद मीणा, असलम भारती एडवोकेट, खेमराज सिंह रहलाई, सदस्य रईस भाई पलायथा सेवादल मुख्य संगठक अशरफ देशवाली, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष लियाकत अली मेव, घूंमतू प्रकोष्ठ के सुरेश भाण्ड, शिक्षक प्रकोष्ठ के रामस्वरूप धारीवाल, प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव श्रीमती मंजू शर्मा, महिला संगठक सेवादल संध्या जाडेजा, वंदना यादव, पार्षद अखलाक अंसारी, सोहेल खान, गौरव शर्मा, राहुल शर्मा, हेमराज बैरवा आदि ने भाग लिया।

error: Content is protected !!