मजदूर-मजदूर भाई-भाई बांट लेगा पाई-पाई

IMG_20170501_104914मजदूर-मजदूर भाई-भाई बांट लेगा पाई-पाई यह उद्गार रा मजदूर काग्रेंस इण्टक राजस्थान के प्रदेष अध्यक्ष जगदीष राज श्रीमाली ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर द्वारा आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुए कही इण्टक नेता श्रीमाली ने कहा मजदूरों की कुर्बानी से आज दुनिया में मजदूरों को हक व अधिकार मिले मजदूर देष का निर्माण करता है मगर उसके बच्चों को अच्छी षिक्षा के लिये तरसना पड़ता है इसलिए अषिक्षा, असमानता, के षिकार होना पड़ता है मजदूरों के कल्याण की योजनाऐं सरकार नहीं चला रही इस कारण मजदूरों का कल्याण ठप हो गया है सरकार उद्योगपतियों के लिये काम कर रहीं है जिससे अमीर अधिक अमीर हुआ गरीब ज्यादा गरीब हुआ ।
कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर की संरक्षक डॉ. मृदु रेखा चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि मजदूरों को पंजीकृत करने में अधिकारी रोड़े अटका रहे है। जिससे मजदूरों को मण्डल की योजना के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।मृदु रेखा चौधरी ने कहा कि 2014,2015,2016 की छात्रवृति मजदूरों को नहीं मिली इस कारण मण्डल के दावे खोखले साबित हो रहे है
बाड़मेर आगौर के पूर्व सरपंच गोरधन सिंह राठौड़ ने मजदूर हितों की पैरवी हेतु आगे आने का आहान किया मजदूर विष्वककर्मा की भुमिका निभाता है मजदूरों ने विष्व की ऐतिहासिक ईमारतों का निर्माण करके इतिहास रचा है।
कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ेरा ने कहा कि मजदूरो के रजिस्ट्रेशन का काम धीमा चल रहा है तथा पुरानी मजदूर डायरी के रजिस्ट्रेशन नम्बर से योजनाओं के आवेदन बन्द होने से मजदूरों का श्रम विभाग भारी अहित कर रहा है जिससे राज्य के लाखों मजदूर कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो गये है सरकार ने मजदूर की पुत्रियों की विवाह सहायता बन्द करके मजदूरों के साथ कुठाराघात किया है मजदूरों की साईकिल योजना बन्द करके मजदूरों को नुकसान पंहुचाया है मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने यूनियन का विस्तार करने की घोषणा की बाड़मेर जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से एक यूनियन प्रतिनिधि चुना जायेगा जो गांव के अन्तिम छोंर पर रह रहे मजदूर को यूनियन से जोड़ कर लाभान्वित किया जायेगा
मीड-डे-मिल कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति की अध्यक्ष संतोष ने कहा कि पन्द्रह वर्षो से सरकार हमें कम वेतन देकर शोषण कर रहीं है ।
ऑल इण्डिया बैंक एम्पलाईज यूनियन के अध्यक्ष भंवरलाल जैलिया ने कहा कि मजदूरों के अधिकारों की सुरक्षा होनी चाहिए मजदूर दिवस पर रैली में उपस्थित मजदूरों को षुभ कामना देते हुए कहा कि मजदूरों के लिये हमेषा संघर्ष करेंगें मेघाराम गोंसाई मण्डल अध्यक्ष धोरिमना ने कहा कि सरकार तक मजदूरों की पीड़ा पहुंचाई जानी चााहिये अन्त में रैली संयोजक मोचार खां ने कहा कि बाड़मेंर जिले में बहुत सारे काम चल रहें है मगर बाड़मेर जिले के वाासियों को रोजगार नहीं मिल रहा है
बाड़मेर जिले के मजदूरों में बेरोजगारी बढी है बाड़मेंर जिला सीमान्त जिला है नेता व प्रषासन बात पर ध्यान देने व गोर करने की मांग की। बाड़मेर न्यायालय के पैनल वकील अंमित बोहरा ने मजदूरों को निःषुल्क कानूनी सलाह देने का आष्वासन दिया पूर्व पार्षद मोहनलाल सोलंकी ने मजदूरों के रजिस्ट्रेशन व छात्रवृति में देरी के लिये सरकार की आलोचना की भोमाराम गोसांई युनियन अंकेक्षक ने कहा कि मजदूरों को समय पर हक नहीं मिल रहा है अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर ने चौहटन रोड़ रेल्वे फाटक से रैली निकाली रैली को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इण्टक राजस्थान के प्रदेष अध्यक्ष गिरिराज श्रीमाली बाड़मेर के उद्यमी जोगेन्द्र सिंह चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया रैली में सैकड़ों की तादाद में मजदूरों ने भाग लिया रैली षहर के मुख्य मार्ग षरणार्थि क्वार्टस , हनुमान मन्दिर , सुभाष चौक लक्ष्मी टाकीज अंहिसा सर्किल सेवा सदन विवेकानन्द सर्किल से होती हुई भगवान महावीर टाउन हॉल पंहुची जहां सभा में तब्दील हो गई रैली में मजदूरों ने मजदूर एकता जिन्दाबाद , कमाने वाला खायेगा
लुटने वाला जायेगा
नया जमाना आयेगा
गगन भेदी नारे लगाकर आकाष को गंुजायमान कर दिया रैली में यूनियन के घड़ाई वर्ग के अध्यक्ष पूर्व पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, बाछड़ाउ अध्यक्ष विषना राम ,भुरटिया अध्यक्ष खेता राम, कवास अध्यक्ष मेघाराम, खुडासा अध्यक्ष खुमाराम, मीठड़ा अध्यक्ष वीरसिंह, आसाडे की बेरी रेमती देवी, बाड़मेर षहर के दीपक जीनगर, बाबुलाल बडेरा, केकु देवी, बुठ जैतमाल के प्रेहलाद राम सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!