सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का हो समयबद्ध निस्तारण- डॉ मेघवाल

IMG-20170503-WA0013बीकानेर, 3 मई। संसदीय सचिव तथा जन अभाव निराकरण प्रभारी डॉ विश्वनाथ मेघवाल बुधवार को लूणकरणसर क्षेत्रा के सघन दौरे पर रहे। उन्होंने पीपेरा, माडेरा, सुरनाणा और खींयेरा में आमजन के अभाव अभियोग सुने तथा लूणकरणसर में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
इस अवसर पर डॉ मेघवाल ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी, सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करते हुए सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होंने एडोप्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों के पटवारी व ग्राम सेवकों की नियमित बैठक लें तथा शतप्रतिशत प्रकरणों का वेरीफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था की मुख्यमंत्राी द्वारा नियमित समीक्षा की जाती है। प्रत्येक कार्मिक इसकी गंभीरता समझे तथा शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि 60 दिनों से अधिक समय तक कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। जिला स्तर से समन्वय रखते हुए प्रकरण निस्तारित किए जाएं। उन्होंने कहा कि सम्पर्क की व्यवस्था को प्रभावी बनाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
एमजेएसए की प्रगति को सराहा-संसदीय सचिव ने लूणकरणसर की तीन ग्राम पंचायतों के 6 चयनित गांवों में एमजेएसए द्वितीय चरण में हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। विकास अधिकारी ने बताया कि 676 स्वीकृत कार्यों में से 500 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। इनकी जियो टेगिंग करवा ली गई है तथा 57 प्रतिशत कार्यों की सीसी उपलब्ध करवा दी गई है। ससंदीय सचिव ने प्रगति की सराहना करते हुए सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बीएबीवाई के तहत 900 को मिला लाभ-डॉ मेघवाल ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्राी राजश्री योजना की प्रगति की समीक्षा की। ब्लॉक सीएमओ ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 900 मरीजों को लाभान्वित किया गया है तथा उन्हें लगभग 18 लाख रूपए की सहायता मुहैया करवाई गई है।
बेटी बचाओ को मिला संबल-ब्लॉक सीएमओ ने बताया कि जून 2016 से लेकर अब तक लूणकरणसर क्षेत्रा में 4 हजार 21 प्रसव हुए हैं। इनमें से 2 हजार 51 बालिकाओं का जन्म हुआ है। 28 मामलों के अलावा अन्य सभी को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवा दी गई है। इस पर संतोष व्यक्त करते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्राी राजश्री योजना के माध्यम से बेटी बचाओ की परिकल्पना को संबल मिला है। हमें बेटियांे को अच्छी से अच्छी से शिक्षा दिलाने के लिए पहल भी करनी चाहिए।
104 व 108 के मामले में नहीं हो लापरवाही-संसदीय सचिव द्वारा लूणकरणसर में 104 व 108 एम्बुलेंस की सेवाओं की समीक्षा के दौरान ब्लॉक सीएमओ ने बताया कि ईंधन के अभाव में 108 का संचालन नहीं हो पा रहा है तथा संचालक कंपनी द्वारा प्रभावी रेस्पॉन्स नहीं दिया जा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए डॉ मेघवाल ने कंपनी के प्रतिनिधि को मोबाईल के माध्यम से निर्देश दिए कि आपातकालीन सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने सीएमएचओ को भी मोबाईल पर निर्देश दिए कि वे इस व्यवस्था पर पूरी नजर रखें और यदि कोई समस्या हो तो उच्चाधिकारियों से समन्वय रखते हुए समाधान करवाएं। उन्होंने कहा कि वे चिकित्सा मंत्राी से भी इस सम्बंध में वार्ता करेंगे। उन्होंने उपखंड अधिकारी को भी इसकी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
शीघ्र पूर्ण करें गौरव पथ का निर्माण कार्य-संसदीय सचिव ने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्रा के समस्त गौरव पथों का निर्माण शीघ्र करवाया जाए। उपखंड अधिकारी ने बताया कि 6 में 2 गौरव पथों का कार्य पूर्ण हो चुका है। संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्राी विद्युत सुधार अभियान के तहत चयनित गांवों में लोसेस में कमी और बेहतर रिकवरी की सराहना करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में जनजाग्रति के कार्यक्रम नियमित रूप से किए जाएं। उन्होंने भामाशाह नामांकन तथा सीडिंग की गति को बढ़ाने तथा स्कूलों में प्रवेशोत्सव के दौरान सजगता से कार्य करते हुए अधिक से अधिक वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए।
सुनी ग्रामीणों की समस्याएं-डॉ मेघवाल ने पिपेरा के अटल सेवा केन्द्र में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने तथा प्रकरणों का वेरिफिकेशन किया। उन्होंने भाडेरा में बजट घोषणा के तहत निर्माणाधीन खाद्य भंडार का अवलोकन किया। उन्होंने सुरनाणा में एमएलए लेड के तहत बनी सीसी सड़क का मुआयना किया तथा पीएचसी की व्यवस्थाएं देखीं। खिंयेरा में एमजेएसए के तहत निर्मित जल संरचनाओं का अवलोकन किया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी लूणकरणसर रतनलाल स्वामी, विकास अधिकारी वैभव अरोड़ा, एसीपी सत्येन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस उपाधीक्षक दुर्गापाल, बीईईओ, सीडीपीओ, बीसीएमओ सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
—–
मनन चतुर्वेदी गुरूवार को लेंगी बैठक
बीकानेर, 3 मई। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी गुरूवार को प्रातः 11 बजे बाल कल्याण समिति के सदस्यों, उप निदेशक बाल अधिकारिता विभाग तथा राजकीय बालक-बालिका छात्रावास के अधीक्षकों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बाल अधिकार एवं संरक्षण, बाल गृहों के रखरखाव, सुविधाओं एवं सुरक्षा के सम्बंध में बैठक लेंगी। वे सांय 5 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित होने वाले युवा महोत्सव गोरबंध 2017 के समापन समारोह में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगी तथा सांय 7 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
——-
तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में बैठक आयोजित
बीकानेर, 3 मई। 8 मई को आयोजित होने वाली तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बंध में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला एवं सत्रा न्यायाधीश राधामोहन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
चतुर्वेदी ने लम्बित प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करवाने का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रि-लिटीगेशन के प्रकरणों को भी चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जाए। बैठक में नोडल अधिकारी एडीजे 4 अनवर अहमद चौहान व पूर्णकालिक सचिव रामअवतार सोनी ने बैंक, बीमा संबंधी प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए। बैठक में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
—-
जिला स्तर समाधान जन सुनवाई 11 मई को
बीकानेर, 3 मई। जिला स्तर समाधान जन सुनवाई 11 मई को अटल सेवा केन्द्र में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा ने दी।
—-
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना
बीकानेर, 3 मई। शिक्षुता प्रशिक्षण हेतु नियोजकों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के तहत उन्हें स्टाईपेंड व बेसिक प्रशिक्षण शुल्क का पुनर्भरण किया जा रहा है। प्रतिष्ठानों को भारत सरकार के वेबपोर्टल ूूूण्ंचचतमदजपबमेीपचण्हवअण्पद पर ऑनलाइन पंजीयन करवाने के लिए जिले में 24 अप्रैल से 2 मई तक सघन अभियान चलाया गया। सहायक शिक्षुता सलाहकार आर एन किलानिया एवं अपं्रेटिस प्रभारी दिनकर द्वारा प्रतिष्ठान संचालकों को पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस कार्य में आरएसएलडीसी के विवेक शर्मा, हुकम सिंह, विनोद काला, सत्यनारायण सुथार, देवीलाल, सुरेन्द्र कुमार, नरेश, रामदयाल ने सहयोग प्रदान किया।
———
राजुवास में मछलियों का हुआ सी.टी. स्केन
गुजरात के मत्स्य वैज्ञानिक कर रहे हैं डिजिटल शोध कार्य
बीकानेर, 3 मई। कामधेनू विश्वविद्यालय, गांधीनगर, गुजरात के मत्स्य वैज्ञानिक का एक दल समुद्री मछलियों की आंतरिक संरचनाओं के डिजिटल शोध कार्य के लिए वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर आया है। देश में पशुचिकित्सा विज्ञान में पहली सी.टी. स्केन मशीन वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्थापित की गई है।
वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने बताया कि राजुवास और कामधेनू विश्वविद्यालय, गांधीनगर के मध्य पशुचिकित्सा एवं शिक्षा में हुए आपसी करार (एम.ओ.यू.) के तहत मछलियों में शोध कार्यों और विस्तृत अध्ययन का एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसके प्रारंभिक चरण में समुद्रीय मछलियों की शरीर रचना विज्ञान का डिजिटल अध्ययन किया जा रहा है। बाद में फ्रेश वाटर मछली प्रजातियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। गुजरात के मत्स्य वैज्ञानिक डॉ. स्मित लैंडे और डॉ. दिव्येश केलावाला समुद्र के खारे पानी में रहने वाली 20 विभिन्न प्रजातियों की आंतरिक संरचनाओं का सी.टी. स्केन की मदद से बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं। इससे उनकी आन्तरिक सरंचना का डाटा बेस तैयार किया जाएगा। भारत में अपनी तरह का पहला शोध कार्य होगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण बिश्नोई, डॉ. साकार पालेचा, डॉ. सत्यवीर सिंह और डॉ. एस.के. झीरवाल भी इस कार्य में सहयोग दे रहे हैं।

error: Content is protected !!