बीकानेर 06 मई 2017। साहित्यिक-युगल श्रीमती आनंदकौर व्यास एवं डॉ. भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ को उनके आवास पर रविवार 07 मई को प्रातः 10.00 सांझी विरासत सम्मान अर्पित किया जाएगा।
सम्मान समारोह के संयोजक कवि-कहनीकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि सम्मान-समारोह के अध्यक्ष नगर विधायक डॉ. गोपाल जोशी तथा मुख्य अतिथि नगर निगम के महापौर श्रीनारायण चौपड़ा होंगे एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवयित्री डॉ.वत्सला पांडे रहेंगी। जोशी ने कहा कि बीकानेर को राष्ट्रीय फलक पर ख्याति प्रदान करवाने में व्यास-युगल की सुदीर्घ साहित्यिक सेवाओं का अविस्मरणीय योगदान है।
व्यंग्यकार-कहानीकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि बीकानेर में साहित्यिक वातावरण के विकास और युवाओं को प्रेरणा-मार्गदर्शन देने में एनसाइक्लोपीडिया कहे जाने वाले भवानीशंकर व्यास विनोद और आनंदकौर व्यास का महत्त्वपूर्ण अवदान रहा है। सांझी विरासत द्वारा इस युगल का सम्मान असल में हम सब का और बीकानेर शहर का सम्मान है।
– मोहन थानवी
