कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने गेंहुँ गॉव में सड़क निर्माण का कार्य करने वाले मजदूरों को पंजीयन कराकर सरकारी योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है श्रमिकों की समस्या जानने तथा समस्या का समाधान करने निकले मजदूर नेता ने गेहुँ दोलाणियों की ढाणी लूणू कला तिरसिंगड़ी भादरेस गांव का दौरा कर मजदूरों की समस्या सुनी सड़क निर्माण का काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि हमें मजदूर कल्याण मण्डल की योजना का लाभ नहीं मिला मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने सड़क निर्माण करने वाले मजदूरों रोलर चालको पत्थर तोडने वालों से श्रमिक कल्याण मण्डल में पंजीयन कराकर प्रसूति सहायता योजना के तहत् पुत्री के जन्म पर इक्कीस हजार का लाभ उठावें साथ कक्षा छठी से आठवीं पास करने पर प्रति वर्ष लड़के को आठ हजार व लड़की को नौ हजार रुपये तथा नवीं से बारहवीं तक प्रति वर्ष दस हजार तथा साथ ही एक मजदूर की दो लड़कियों को 18 वर्ष की होने पर एक लाख दस हजार की सहायता भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, खाद्य सुरक्षा का लाभ, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा का लाभ, घायल होने पर सहायता मृत्यु होने पर मजदूर के आश्रित को दो लाख दुर्घटना पर पांच लाख की सहायता मिलेगी ।
मजदूर नेता ने दौरे के दौरान मजदूरों के छापा पानी की व्यवस्था गर्मी व लू से बचने का उपाय बताये मजदूरों को छात्रवृति योजना का लाभ उठाने हेतु छात्रवृति फार्म भरने का आह्वान किया।
