आठ किमी रोज पैदल चलकर पहुँचता था सरकारी स्कूल और बनाये 93.67%
प्रशासनिक सेवा में जाकर भ्रष्टाचार मिटाना चाहता है टीकम
राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र अंतर्गत राउमावि काछबली के विद्यार्थी टीकम सिंह ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की धारणा को बदलते हुए गरीबी हालत में घर छोड़कर ननिहाल में रहकर आठ किमी रोज पैदल चलकर सरकारी स्कूल में पढ़ कर 93.67% बनाकर टीकम सिंह ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है । टीकमसिंह मूलतः पाली जिले के कानूजा रायपुर का निवासी है पर घर परिवार की हालात को देखते हुए ननिहाल मंडावर ग्राम में रहते हुए रोज अकेले 8 किमी पैदल चलकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काछबली पढ़ने जाता था। रोज अकेले पैदल जाने को लेकर ग्रामवासी कई बार टीका टिप्पणी कर चुके थे पर टीकम सिंह के मन में जिद और जिद को पूरा करते हुए सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए 93.67% बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। टीकम सिंह आगे पढ़कर प्रशासनिक सेवा में जाकर भ्रष्टाचार को मिटाना चाहता है। टीकम सिंह अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों ,उनके मामा प्रेम सिंह चौहान, नाना-नानी व माता पिता को देता है।
टीकम सिंह का यह रिकॉर्ड राजकीय विद्यालयों में जिले भर में संभवतया प्रथम स्थान पर है। टीकम सिंह के रिकॉर्ड पर मण्डावर सरपंच प्यारी रावत, जिला परिषद सदस्य हिरा कँवर चौहान, मगरा विकास क्रांति मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मण्डावर, पटवार संघ जिलाध्यक्ष मिठू सिंह चौहान, लुम्ब सिंह मण्डावर, मूलराज सिंह, मगरा सेना प्रमुख नारायण सिंह, हरि सिंह, भोपाल सिंह, चुन्ना सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।