अतिरिक्त कलक्टर ने ली छात्राबास अधीक्षकों की बैठक

IMG-20170610-WA0108फ़िरोज़ खान
बारां 10 जून । शाहाबाद अतिरिक्त कलक्टर रामप्रसाद मीणा द्वारा सहरिया विकास परियोजना के माध्यम से संचालित छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों में कार्यरत अधीक्षक तथा प्राचार्यो की बैठक ली गई

बैठक में विभिन्न प्रकार के विन्दुओ पर चर्चा की गई
अतिरिक्त कलक्टर शाहबाद रामप्रसाद मीणा ने बताया कि शिक्षा सत्र 2017-18 में 3 आवासीय विद्यालय एवं 1 छात्रावास नवीन प्रारम्भ किया जाना है तथा अन्य छात्रावास में भी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु बैठक आयोजित की गई जिसमें बारिश या तेज हवाओं से किसी छात्रावास या आवासीय विद्यालय में कोई नुकसान हुआ है तो ठीक करा लेवे। पानी, बिजली तथा खाद्य सामग्री की व्यवशथा समय रहते सम्पन करने के निर्देश सभी अधीक्षकों को दिए गए

आवासीय विद्यालय कोयला, परानिया, कवाई एवं छात्रावास जलवाड़ा को इस सत्र से चालू किया जा रहा है जिसकी पूर्व व्यवश्ता करने पर चर्चा की गई। छात्रावास में अन्य सभी व्यवशताये अधीक्षक समय रहते पूर्ण कर लेवे तथा 1 जुलाई 2017 को सभी छात्रावासों में छात्र/छात्रायो की उपस्तिति छमता के अनुसार करने का प्रयास करे।

सत प्रतिशत प्रवेश के दिये निर्देश
अतिरिक्स कलक्टर शाहाबाद रामप्रसाद मीणा ने सभी अधीक्षकों को सभी छात्रावासों में सत प्रतिशत प्रवेश करने के निर्देश प्रदान किये गये तथा छात्रावास का प्रचार प्रसार कर छात्रावास की सुविधाओ से अवगत कराने हेतु कहाँ गया ।

error: Content is protected !!