रमसा जिला निष्पादक समिति की बैठक आयोजित

Ramsha 14.6बीकानेर, 14 जून। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिला निष्पादक समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित हुई।

देवड़ा ने रमसा के तहत विद्यालय निर्माण कार्यों, खेल मैदान विकास, आदर्श विद्यालय, शारदे बालिका छात्रावास, मॉडल विद्यालय, व्यावसायिक शिक्षा योजना सहित माध्यमिक शिक्षा योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। देवड़ा ने कहा कि पालनहार योजना के तहत विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले सभी पात्र बच्चों को लाभान्वित करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सत्र से ग्रामीण क्षेत्रों के उन राजकीय विद्यालयों व छात्रावासों में, जहां भूमि, पानी व चारदीवारी हो, वहां किचन गार्डन लगाने के लिए समन्वित प्रयास किये जाएं।

बैठक में बताया गया कि रमसा द्वारा आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण सत्रों में अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों को नोटिस दिए गए हैं। डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों हेतु कम्प्यूटर कौशल प्रशिक्षण के लिए ‘क्लिक योजना’ सत्र 2017-18 से लागू होगी। इसमें 200 से अधिक नामांकन व कम्प्यूटर लैब वाले कक्षा 5 से 10 तक के 146 विद्यालय व कक्षा 6 से 10 तक के 95 विद्यालय चिन्हित किए गए हैं।

विभिन्न योजनाओं की दी प्रगति रिपोर्ट- बैठक में बताया गया कि सत्र 2016-17 में विभिन्न विद्यालयों में कुल 53 आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाए गए हैं। 127 दिव्यांग विद्यार्थियों को 2 लाख 76 हजार 500 रूपये की छात्रवृत्ति दी गई। लेपटॉप वितरण योजना के तहत 756 विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरित किए गए। ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के तहत जुलाई 16 से फरवरी 17 तक 1 हजार 268 छात्राओं को कुल 12 लाख 80 हजार 134 रूपये की राशि जारी की जा चुकी है।

सत्र 2016-17 में जिले में संचालित 5 शारदे बालिका छात्रावासों में 35.81 लाख रूपये के निर्माण कार्य करवाए गए हैं। मनरेगा के तहत 138 विद्यालयों में 1264.01 लाख रूपये की राशि से खेल मैदान विकसित किए जाएंगे। इसके तहत 15 कार्य पूर्ण हो गए हैं व 73 कार्य प्रगति पर हैं। जिले के 18 विद्यालयों में स्मार्ट वर्चुअल क्लास रूम स्थापित कर, आवश्यक उपकरण लगाए गए हैं। व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत जिले के 19 विद्यालयों में योजना संचालित है।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कृष्ण कुमार मुद््गल, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हेतराम सारण, एडीपीसी जोरावर सिंह, साक्षरता के एपीओ राजेन्द्र जोशी, रमसा अभियंता सुंदरलाल गोदारा, एडीईओ अख्तर अली, आरसीएचओ डॉ आर सी गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

——

भूदान-ग्रामदान बोर्ड के अध्यक्ष रामनारायण नागवा 17 जून को बीकानेर में

बीकानेर,14 जून। राजस्थान भूदान-ग्रामदान बोर्ड के अध्यक्ष रामनारायण नागवा 17 जून को रात्रि 8 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे 18 जून को प्रातः 10 बजे छत्तरगढ़ पहुंचकर सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में भू-दान के काश्तकारों को आवंटित भूमि से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु प्रातः11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनसुनवाई करेंगे। वे सांय 5 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा 19 जून को प्रातः 8 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

—-

जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना

बीकानेर,14 जून। जिले में संभावित अतिवृष्टि,बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए गुरूवार से मानसून समाप्ति तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि नियंत्रण कक्ष तीन पारियाें में 24 घन्टे कार्यरत रहेगा। यह नियंत्रण कक्ष जिला कलक्ट्रेट में स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नम्बर 0151-2226031 व टोल फ्री नम्बर 1077 हैं।

उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवन्त भाकर बनाये गये हैं तथा इनके मोबाइल नम्बर 9414218996 व कार्यालय के नम्बर 0151-2226002 हैं। सहायक प्रभारी उपखण्ड अधिकारी बीकानेर एन आर सैनी होंगे, जिनके मोबाइल नम्बर 9414495866 तथा कार्यालय के नम्बर 0151-2226014 हैं।

error: Content is protected !!