निःशुल्क साईकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

IMG-20170624-WA0012बाड़मेर |
राजकीय ​उच्च ​माध्यमिक विद्यालय तामलोर में नवीं कक्षा की बालिकाओं को मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को निशुल्क साइकिलें वितरित की गईं जिस पर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर सरपंच हिन्दुसिंह तामलोर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना शुरू कर बालिकाओं को शिक्षा क्षेत्र में आगे लाने के लिए अच्छा प्रयास है।सरपंच ने बालिकाओं को पढ़ लिख कर योग्य बनने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य बाबू खान ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क साईकिल वितरण कार्य्रकम में समारोहपूर्वक विद्यालय में अध्ययनरत 6 छात्राओं को निशुल्क साइकिल दी गई।उन्होंने अभिभावको से अपनी बेटियों का अधिक से अधिक सरकारी विद्यालय में प्रवेश कराने का अनुरोध किया. इस अवसर पर छात्राओं को में यातायात के नियमों की भी जानकारी दी गयी ।
इस मौके पर मोती सिंह सोढा, मग सिंह राठौड़,पोकर सिंह, मोकम सिंह चौहान, परमानंद मेघवाल, क़बूल खान पनेला, मूकीम खान, बनवारीलाल सहित कई स्कूल स्टाफगण व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

error: Content is protected !!