चिकित्सक संवेदनशीलता से कार्य करते हुए रोगियों को राहत प्रदान करें

IMG-20170628-WA0031बीकानेर, 28 जून। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक संवेदनशीलता व निष्ठा से कार्य करते हुए रोगियों को राहत प्रदान करें। साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थियों को समय पर भुगतान दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।

जिला कलक्टर बुधवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियुक्त चिकित्सक-कार्मिक निर्धारित समय पर ड््यूटी पर उपस्थित रहें। वे स्वास्थ्य योजनाओं की पूर्ण जानकारी रखें तथा केन्द्र पर उपलब्ध संसाधनों का आमजन के हित में अधिकतम उपयोग करें। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी प्रतिदिन स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की मॉनिटरिंग करें।

जिला कलक्टर ने कहा कि बैठक में दिए गए विभिन्न निर्देशों की शतप्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। विभिन्न योजनाओं के तहत मिले अनुदान से स्वास्थ्य केन्द्रों का विकास किया जाए, विशेषकर लेबर रूम, टीकाकरण कक्ष, ओपीडी आदि को सुसज्जित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के सभी परिवारों के सदस्यों का भामाशाह कार्ड में नाम जुड़वाया जाए, जिससे विभिन्न योजनाओं का उन्हें समय पर भुगतान प्राप्त हो सके। योजनाओं के लाभार्थियों को समय पर भुगतान हेतु एएनएम भी सजगता से कार्य करें। ग्रामीण क्षेत्रों की हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी वाली महिलाओं को सजगता से चिन्हित किया जाए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने फ्लेगशिप स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थियों को भुगतान में देरी होने पर सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा प्रभारी समय पर प्रगति रिपोर्ट भेजें, टीकाकरण की ऑनलाइन प्रविष्टि समय पर करवाएं तथा ई-उपकरण वेरिफिकेशन कार्य सजगता से किया जाए। कायाकल्प कार्यक्रम के तहत द्वितीय इंटरनल ऎसेसमेंट 30 जून तक वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निजी क्षेत्र के 14 स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

बैठक के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पावर पोइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर बीसीएमओ, चिकित्सा प्रभारी उपस्थित थे।

——

गाईडाें हेतु पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 से 7 जुलाई तक

बीकानेर, 28 जून। पर्यटन कार्यालय द्वारा पूर्व में ंपंजीकृत समस्त राज्य एवं स्थानीय स्तरीय 122 गाईडाें को पांच दिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 से 7 जुलाई तक प्रातः 9.30 से 1.30 बजे तक पर्यटक स्वागत केन्द्र के हॉल में दिया जाएगा।

सहायक निदेशक पर्यटन ने बताया कि इसके तहत राजस्थान के इतिहास एवं कला संस्कृति, मोन्युमेन्ट, मेले-त्यौहार, राजस्थान वन्य जीव, वनस्पति, जीव जन्तु, ईको, मेडिकल, धार्मिक, एडवेंचर ट्युरिज्म, पर्यटकाें के प्रति शिष्टाचार, व्यवहार, स्थानीय शिल्प, व्यंजन, व्यापार, यात्रा कार्यक्रम बुकिंग, पर्यटन ईकाइयों की स्थापना, पर्यटन व्यवसाय एक्ट आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

——-

बाढ़ नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घन्टे कार्यरत

बीकानेर, 28 जून। जिले में संभावित अतिवृष्टि, बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला कलक्टे्रट में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घन्टे कार्यरत है, इसके दूरभाष नम्बर 0151-2226031 व टोल फ्री नम्बर 1077 हैं।

उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवन्त भाकर हैं तथा इनके मोबाइल नम्बर 9414218996 व कार्यालय के नम्बर 0151-2226002 हैं। कक्ष के सहायक प्रभारी, उपखण्ड अधिकारी बीकानेर एन आर सैनी के मोबाइल नम्बर 9414495866 तथा कार्यालय के नम्बर 0151-2226014 हैं।

गुप्ता ने निर्देशित किया कि नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कार्मिक प्रतिदिन दो बार बारिश संबंधी सूचना लेकर सहायता शाखा को प्रेषित करेंगे व जहां 50 मिमी से अधिक बारिश हो, वहां सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी से सहायता दिए जाने बाबत जानकारी प्राप्त करेंगे।

error: Content is protected !!