आतंकवाद के ख़िलाफ़ कलाकारो ने बनाईं पेंटिंग

Artist for amarnath picबाबा बर्फ़ानी के दर पर हुए आतंकी हमले के बाद अब पूरा देश एक जुट होकर आतंकवाद के ख़िलाफ़ आ खड़ा हुआ है ऐसे में राजस्थान के बीकानेर में कलाकारो ने हमले में मारे गए श्रद्धालुओं श्रद्धांजलि की बल्कि अपनी कला के ज़रिए आतंकवाद के ख़िलाफ़ मुहिम चलाते सड़कों पर नज़र आए ।अमरनाथ में हुए आतंकी हमले के दर्द को हर एक भारतीय महसूस कर रहा है जहाँ भोले नाथ के दर पर अपना सीश झुकाने गए श्रद्धालुओं पर बर्बरता पूर्ण ओर कायरों की तरह गोली चलाने वाले आतंकियों के ख़िलाफ़ अब देश एक जुट हो गया है ओर हर कोई अब इस आतंक के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग कर रहा है ऐसे में बीकानेर में आर्टिस्ट अपनी कला के ज़रिए सड़कों पर उतर आए ओर न केवल हमले में मारे गए श्रद्धालुओं को अपनी कला के ज़रिए श्रद्धांजलि दी बल्कि आतंक के ख़िलाफ़ कला के ज़रिए मग तोड़ जवाब देने की बात कही । बीकानेर के जूनागढ़ किले के बाहर बीकानेर के कलाकारों ने आंतंकवाद के खिआफ़ मुहीम चलाई जहा बीकानेर के वरिष्ठ कलाकार श्रीगोपाल व्यास , मोना सरदार डूडी , कमल सहित कई कलकार पहुंचे आर्टिस्ट ने ऐसी पेंटिंग बनाई जिसने कल हुए आतंकी हमले के द्रश्या को दिखाया गया ओर साथ ही सीमा पार पहाड़ी से पाकिस्तान से आतंकी घुसने की बात भी दिखाई वही दूसरी ओर श्रद्धांजलि देते हुए आतंकियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की भी बात करते कलाकार नज़र आए वही कलाकार श्री गोपाल व्यास ने बताया की वो अपनी कला के जरिये आतंकवाद के खिलाफ है और देश को एक सूत्र में कला के माध्यम से खड़ा कर रहे है वही कलाकार डूडी ने कहा की अमरनाथ में हुए हमले ने सब को आहात किया है कलाकार अपनी कला के जरिये सभी को सन्देश के रहे है। अमरनाथ में हुए आतंकी हमले से आहत अब हर कोई इसके ख़िलाफ़ आ खड़ा हुआ है ऐसे में कलाकारो ने अपनी कला के ज़रिए संदेश दिया

Rounak vyas
Journalist

error: Content is protected !!