बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच सखी क्लब ने मनाया सावन महोत्सव

01फ़िरोज़ खान
बारां 21 जुलाई। गुरूवार को इन्द्रदेव की मेहरबानी से हुई सावन माह की प्रथम मूसलाधार बारिश की फुहारों के बीच सखी क्लब बारां द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन त्रिशला जैन के निवास पर मनाया गया।

क्लब अध्यक्ष उर्मिला जैन भाया, सचिव मंजू गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा इस दौरान आगामी समय में मनाए जाने वाले सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक गतिविधियों के कार्यक्रमों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बरसात की फुहारों के बीच सावन महोत्सव के दौरान विविध व्यंजनों का लुफ्त उठाते हुए क्लब द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

सावन महोत्सव के दौरान आयोजित प्रतियोगिता लहरिया क्वीन में गायत्री गर्ग विजेता रही। कोषाध्यक्ष प्रमिला जैन ने बताया कि जो जीता वही सिकन्दर में प्रथम स्थान मंजू गर्ग, द्वितीय ज्योति जैन तथा तृतीय स्थान पर मधु शर्मा रही। सरप्राइज गेम मृदुला सोनी ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को त्रिशला जैन की तरफ सेक पारितोषिक प्रदान किए गए। सावन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रेमलता गोयल, भानूप्रिया, श्वेता जैन, साधना जैन, आशा जैन, अनिता भार्गव आदि सदस्याएं उपस्थित रही।

error: Content is protected !!