सहरिया बस्ती के लोग कीचड़ से परेशान

IMG-20170810-WA0000फ़िरोज़ खान
बारां 10 अगस्त । निवाड़ी सहरिया बस्ती के लोग आम रास्ते पर हो रहे कीचड़ से परेशान है । बस्ती के मोहन सहरिया व बबलू ने बताया कि एक दो दिन से हो रही बारिश के कारण आम रास्ते मे पानी भर गया है । इस कारण घरो से निकलना मुश्किल हो रहा है । आम रास्ते मे पंचायत द्वारा निर्माण नही करवाने के कारण कॉलोनी में इस तरह के हालात बन जाते है । उन्होंने बताया कि बारिश का पानी कभी कभी तो इतना भर जाता है कि घरो के दरवाजे तक भी पानी आ जाता है । यह कॉलोनी रोड के पास बनी हुई है । इस कॉलोनी के बच्चे स्कूल व मां बाड़ी में जाने के लिए भी कीचड़ में होकर निकलते है । घरो के सामने कीचड़ रहने के कारण बीमारिया फैलने का अंदेशा बना रहता है । उन्होंने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करा दिया गया उसके बाद भी कॉलोनी में सीसी रोड व इंटरलॉकिंग का कार्य अभी तक भी नही करवाया गया है । इस कारण कॉलोनी के आम रास्ते मे पानी भरा रहता है । उन्होंने कॉलोनी में निर्माण की मांग की है ।

टपकते है आवास
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सहरिया आवास बनाकर दिए थे । मगर निर्माण के समय कमियां रहने के कारण बारिश में टपकते है ।

error: Content is protected !!