युवा मोर्चा ने किया स्वागत

IMG-20170922-WA0078फ़िरोज़ खान
सीसवाली 22 सितंबर । युवा मोर्चा मण्डल द्वारा चौथ का बरवाड़ा जाने वाले पैदल यात्रियों के जत्थे का प्रताप चौक पर भव्य स्वागत किया गया । युवा मोर्चा नगर अध्य्क्ष महावीर कहार के नेतृत्व में स्वागत किया गया ।स्वागत करने वालो में मंडल प्रभारी नरेश गोयल,जसराज नागर, मंडल महामंत्री हेमराज सैनी उपाअध्य्क्ष घनश्याम कहार,प्रवक्ता प्रमोद सुमन,महावीर राठौर,अन्नू टेलर, दीपक वर्मा, मुकेश बेरवा,हरिशंकर बेरवा, इत्यादि कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वागत किया गया।यात्रियों का जत्था 35 से भी अधिक सँख्या में महेंद्र अजमेरा की अगुवाई में सीसवाली से चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हुआ है।

error: Content is protected !!